scorecardresearch
 

इस महीने शादी करेंगी श्र‍ेया सरन, रूस में फेमस हैं होने वाले पति

अनुष्का शर्मा के बाद बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस की शहनाई बजने वाली हैं. ये हैं एक्ट्रेस श्रेया सरन. उनके करीबियों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि श्रेया इस महीने अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्री कोसचीव से शादी करेंगी. यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी.

Advertisement
X
श्रिया सरन
श्रिया सरन

Advertisement

अनुष्का शर्मा के बाद बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस की शहनाई बजने वाली हैं. ये हैं एक्ट्रेस श्रेया सरन. उनके करीबियों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि श्रेया इस महीने अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्री कोसचीव से शादी करेंगी. यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से होगी. 

शिवाजी, दृश्यम आदि फिल्मों में नजर आ चुकीं श्रेया सरन का शादी समारोह उदयपुर में 17 से 19 मार्च तक चलेगा. श्रेया अपने बॉयफ्रेंड एंड्री कोसचीव से शादी कर रही हैं. एंड्री को रूस में यंग और एनर्जेटिक आंत्रप्रिन्योर के तौर पर जाना जाता है. वे नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर भी रहे हैं. एंड्री Domavkusnee नाम की एक रेस्टोरेंट चेन के फाउंडर भी हैं. उनका ये रेस्टॉरेंट कस्टमाइज मेन्यू और रेसिपी तैयार करता है. एंड्री ने 2015 में बेस्ट यंग आंत्रप्रिन्योर का खिताब जीता था.

Advertisement

अजय देवगन ने इलियाना से पूछा- आप मैरिड हैं? ये था जवाब

एंड्री रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रहते हैं. बताया जाता है कि वे अपनी मां नताल्या कोसचीवा और भाई निकिता कोसचीवा के साथ रहते हैं.  पहले भी एक बार श्रेया सरन की शादी की खबर आ चुकी है. उस समय उनकी मां ने इन खबरों का खंडन किया था. श्रेया सरन तमिल, तेलुगु फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं. वे 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. हिन्दी की बात करें तो वे दृश्यम, गली गली में चोर है, जिला गाजियाबाद आदि फिल्मों में नजर आई हैं.

श्रेया हॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स डॉडसन की फिल्म ‘द अदर एंड द लाइन’ में काम किया था. पिछले दिनों श्रेया का बोल्ड फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो गया था.

Advertisement
Advertisement