scorecardresearch
 

फैशन मैग्जीन के कवरफोटो के लिए श्रुति हसन का अनोखा गेटअप

एक्ट्रेस श्रुति हसन ने फैशन मैग्जीन हार्पर बाजार के लिए दुल्हन के गेटअप में फोटोशूट कराया है.

Advertisement
X
साउथ इंडिया के ब्राइडल थीम पर आधारिक है पत्रिका का यह संस्करण
साउथ इंडिया के ब्राइडल थीम पर आधारिक है पत्रिका का यह संस्करण

एक्ट्रेस श्रुति हसन ने फैशन मैग्जीन हार्पर बाजार के लिए दुल्हन के गेटअप में फोटोशूट कराया है. पारंपरिक साड़ी के लुक में एक्सपेरिमेंट किया गया है. श्रुति को यह अद्भुत लुक मोहित रॉय ने दिया है. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए दुल्हन के इस परिधान में रिड बर्मन ने फोटोशूट किया है.

Advertisement

पत्रिका की संपादक नूपुर मेहता पुरी ने कहा, 'हमारा थीम साउथ इंडिया के ब्राइडल फैशन पर आधारित है. यहां श्रुति हसन लोकप्रिय हैं. वह टैलेंट का खजाना हैं. इसलिये हमने कवर पेज के लिए श्रुति हसन को चुना'.

कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हसन की तेलगु फिल्म 'रेस गुर्रम' हाल ही में रिलीज हुई है.

Advertisement
Advertisement