एक्ट्रेस श्रुति हसन ने फैशन मैग्जीन हार्पर बाजार के लिए दुल्हन के गेटअप में फोटोशूट कराया है. पारंपरिक साड़ी के लुक में एक्सपेरिमेंट किया गया है. श्रुति को यह अद्भुत लुक मोहित रॉय ने दिया है. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए दुल्हन के इस परिधान में रिड बर्मन ने फोटोशूट किया है.
पत्रिका की संपादक नूपुर मेहता पुरी ने कहा, 'हमारा थीम साउथ इंडिया के ब्राइडल फैशन पर आधारित है. यहां श्रुति हसन लोकप्रिय हैं. वह टैलेंट का खजाना हैं. इसलिये हमने कवर पेज के लिए श्रुति हसन को चुना'.
कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हसन की तेलगु फिल्म 'रेस गुर्रम' हाल ही में रिलीज हुई है.