scorecardresearch
 

अपने माता-पिता जैसी अदाकारी करना मेरे लिए असंभव: श्रुति हासन

श्रुति हासन अपने एक्टर पिता कमल हासन और एक्ट्रेस मम्मी सारिका से तुलना किए जाने से उकता गई हैं. वह कहती हैं कि उनके लिए उनकी जैसी अदाकारी करना असंभव है.

Advertisement
X
Shruti Hassan with her Dad Kamal Haasan
Shruti Hassan with her Dad Kamal Haasan

श्रुति हासन अपने एक्टर पिता कमल हासन और एक्ट्रेस मम्मी सारिका से तुलना किए जाने से उकता गई हैं.वह कहती हैं कि उनके लिए उनकी जैसी अदाकारी करना असंभव है.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि दोनों से तुलना होने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है? तो श्रुति ने कहा, 'मेरे लिए मेरे माता-पिता जैसी अदाकारी कर पाना असंभव है. आप तुलना नहीं कर सकते फिर चाहे यह पिता हों, बेटी हो या कोई और. हर किसी की अपनी खूबी होती है.' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए अपने करियर की शुरुआत में यह आसान नहीं था. लोग आएंगे और आपको बड़ी आसानी से फिल्म में ले लेंगे, क्योंकि आप कमल हासन की बेटी हैं, लेकिन अगर आपकी फिल्म असफल हुई, तो कोई आपका साथ नहीं देगा. आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है.'

श्रुति हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गब्बर इज बैक' में लीड रोल में है. इसका निर्देशन क्रिश ने किया है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली और वायकॉम18 पिक्चर्स इसके निर्माता हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement