scorecardresearch
 

मसूरी में तिग्मांशु की फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची श्रुति हसन से बोला शराबी, कमरा खोलो, फैन हूं त

शराब का बोझ आदमी को गोबर का पिंड बना देता है. और फिर वह हर जगह गंध मचाता है. सिरसा के आदमी ने इसका नया उदाहरण पेश किया. उन्होंने सुंदर सी प्यारी सी एक्ट्रेस श्रुति हसन को शराब पीकर बहुत परेशान किया. ये दुर्घटना हुई उत्तराखंड के मसूरी इलाके में. अब मामला पुलिस में है और आदमी का नशा काफूर करने की तैयारी हो चुकी होगी.

Advertisement
X
11

शराब का बोझ आदमी को गोबर का पिंड बना देता है. और फिर वह हर जगह गंध मचाता है. सिरसा के आदमी ने इसका नया उदाहरण पेश किया. उन्होंने सुंदर सी प्यारी सी एक्ट्रेस श्रुति हसन को शराब पीकर बहुत परेशान किया. ये दुर्घटना हुई उत्तराखंड के मसूरी इलाके में. अब मामला पुलिस में है और आदमी का नशा काफूर करने की तैयारी हो चुकी होगी.

श्रुति हसन उत्तराखंड के ही मूल निवासी फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा की देहरादून में चल रही शूटिंग के सिलसिले में यहां आई हैं. उनके ठहरने का इंतजाम राजधानी के नजदीक के इस हिल स्टेशन के एक नामी होटल में किया गया है. इसी दौरान किसी सिरफिरे को उनके यहां रुकने के बारे में पता चल गया होगा.

कुछ दिन पहले आधी रात को श्रुति के दरवाजे पर जोर जोर से दस्तक होने लगी. जब श्रुति ने दरियाफ्त की तो देखा नशे में धुत्ते एक जनाब यह वहशीपना कर रहे हैं. जब पूछा गया कि क्या काम है, तो जनाब बोले, जी फैन हैं आपके. दरवाजे खोल दीजिए. हद है भाई. फैन होने पर आप किसी की निजता को उड़ाकर रख देंगे क्या.
बहरहाल. मामला पुलिस के पास है. इस शराबी और श्रुति के मैनेजर दोनों को तलब कर लिया गया है. और जैसा कि आप जानते हैं. पुलिस जांच कर रही है पूरी मुस्तैदी से.

श्रुति को अपना ध्यान रखने की जरूरत है. पिछले साल ही एक आदमी उनका लगातार पीछा करने के बाद उनके अपार्टमेंट में घुस गया था. मुंबई में हुआ था ये. बाद में वह उनकी किसी फिल्म का स्पॉटबॉय निकला था. और अभी कुछ रोज पहले किसी बदमाश ने श्रुति के रिहर्सल के दौरान की तस्वीरों को फेसबुक पर डाल दिया था. इन तस्वीरों में कैमरे का एंगल कुछ ऐसा था कि सब कुछ अभद्र लग रहा था. श्रुति ने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी.

Advertisement
Advertisement