scorecardresearch
 

विद्युत जामवाल संग 'यारा' में नजर आएंगी श्रुति हसन, बताया कैसा है किरदार

यारा 30 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी. तिग्मांशू धूलिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रुति के अलावा विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बासुमत्री लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
श्रुति हसन
श्रुति हसन

Advertisement

सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी एक्ट्रेस श्रुति हासन जल्द ही फिल्म 'यारा' में नजर आने वाली हैं. यारा 30 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आजतक को दिए इंटरव्यू में श्रुति ने ना सिर्फ फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए बल्कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी ढेर सारी बातें की.

सवाल – फिल्म ‘यारा’ में आपका किरदार क्या है ?

श्रुति हसन – ये पूरी फिल्म 70 से लेकर 90 के दशक के बीच की कहानी है और फिल्म में मेरे किरदार का नाम सुकन्या है. ये चार दोस्तों की कहानी है और मेरा किरदार इस कहानी में एक अलग माहौल पैदा करता है. तो ये कहानी दोस्ती और रिलेशनशिप पर बेस्ड है लेकिन साथ ही ये एक इमोशनल फिल्म भी है.

Advertisement

सवाल – पिछले कुछ समय से सारी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही हैं, तो इस तरह के बदलाव के बारे में आप क्या सोचती हैं ?

श्रुति हसन – ये वाकई शानदार है. हांलाकि मैं पहले से ही मानती थी कि ये एक जबरदस्त तरीका है लोगों को एंटरटेन करने का, और लोगों की राय जानने का, मुझे हमेशा से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म अच्छा लगा है लोगों से जुड़ने के लिए.

सवाल – हिंदी के अलावा आप फिलहाल और कौन-कौन सी भाषाओं में काम कर रही हैं ?

श्रुति हसन – मैं तेलुगू में एक फिल्म कर रही हूं, जिसका नाम है ‘KRACK’. इसमें मेरे ऑपोजिट आपको रवि तेजा नजर आएंगे और एक फिल्म मैं तमिल में कर रही हूं जिसका नाम है ‘LAABAM’.

सवाल – आपने कहा कि फिल्म यारा रेट्रो पृष्ठभूमि पर आधारित है और आपकी मां सारिका की भी कई सारी फिल्में उसी वक्त की हैं. तो क्या आपने मां से इस फिल्म के लिए कुछ टिप्स लिए थे?

श्रुति हसन – नहीं इस फिल्म के लिए मैंने अपनी मं से कोई टिप्स नहीं लिए थे, क्योंकि तिग्मांशू सर के दिमाग में मेरे कैरेक्टर को लेकर क्या करना है वो चीज बहुत साफ थी. तो मुझे इस कैरेक्टर को करने में बहुत मजा आया. ये पहली बार था जब मैं अपनी उम्र से ज्यादा का कैरेक्टर निभा रही थी तो उसे करने में भी मुझे बहुत अच्छा लगा.

Advertisement

सवाल – आजकल म्यूजिक कैसा चल रहा है आपका ?

श्रुति हसन – म्यूजिक में भी मैं काफी एक्टिव हूं लेकिन कोरोना के चलते लाइव शोज नहीं हो पा रहे हैं.

तापसी पन्नू को राष्ट्रपति बना देखना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर जताई इच्छा

सवाल – कोरोना के चलते जो लॉकडाउन लगा उसमें आपने क्या किया ?

श्रुति हसन – लॉकडाउन में मैंने कुछ खास नहीं सीखा लेकिन हां मैंने मास्क बनाना सीखा है. इसके अलावा मैंने कुकिंग की, राइटिंग की और म्यूजिक पर थोड़ा और ध्यान दिया.

क्या नागिन 5 में नजर आने वाले हैं कुंडली भाग्य फेम धीरज कपूर? ऐसी है चर्चा

ये एक्टर्स हैं फिल्म में

मालूम हो कि यारा 30 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी. तिग्मांशू धूलिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रुति के अलावा विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा और केनी बासुमत्री लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement