दिल्ली अपनी सर्दी के लिए जितनी मशहूर है उतनी ही राजधानी की गर्मी सबका बुरा हाल कर देती है और इससे सिर्फ दिल्लीवाले ही नहीं बल्कि दिल्ली आने वाले बॉलीवुड कलाकार भी परेशान हैं.
गुरुग्राम में एक प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान पहुंची श्रुति हासन गर्मी से काफी परेशान दिखीं. एक खास बातचीत में श्रुति ने बताया, 'दिल्ली कितना गर्म शहर है. आज 36 डिग्री है लेकिन ऐसा लग रहा है कि 100 डिग्री है. मैं चेन्नई में पली हूं और अब मुंबई में रहती हूं. वहां चिपचिप वाली गर्मी है लेकिन यहां इतनी गर्मी है ऐसा लग रहा है कि मैं ओवन में हूं. अपने आपको गर्मी से बचाने के लिए मैं खूब सारा पानी पी रही हूं और एसी से बाहर ही नही निकल रही.'
Film Review: मोहल्ले वाले प्यार की कहानी है 'बहन होगी तेरी'
श्रुति की फिल्म 'बहन होगी तेरी' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को ओपेनिंग तो ठंडी मिली लेकिन दर्शकों ने श्रुति के परफॉर्मेंस को खूब सराहा.
'बहन होगी तेरी' के प्रोड्यूसर अरेस्ट, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
श्रुति ने बताया, 'मैं खुश हूं कि दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है. आज मैं दिल्ली में हूं और जब पिछली बार जब यहां आई थी तो मैंने कहा था कि ऑडियंस को बिन्नी का रोल पसंद आएगा.'
श्रुति बहुत जल्द अपने पापा कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.