scorecardresearch
 

क्वारनटीन पीरियड में हूला हूप कर टाइमपास कर रहीं श्रुति हासन, वीडियो

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे क्वारनटीन टाइम में हूला हूप करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
श्रुति हासन
श्रुति हासन

Advertisement

कोरोना वायरस का असर लगभग हर वर्ग पर देखने को मिल रहा है. फिल्म स्टार्स भी इससे काफी परेशान हैं और खुद को सेल्फ क्वारनटीन के दौरान बिजी रखने की कोशिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वे करतब दिखाती नजर आ रही हैं.

दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हूला हूप करती नजर आ रही हैं. उनका संतुलन बेजोड़ है और प्रशंसनीय भी है. इस दौरान वे पूरे आत्मविश्वास में हैं और कहीं भी संतुलन खोती नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- नहीं, मुझे नहीं लगता है कि मैं निराली हूं. अच्छा चलती हूं. एक्ट्रेस खाली टाइम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

No - I don’t think I’m a weirdo - ok bye 👀 #solitude #stayathome #hulaafterages

A post shared by @ shrutzhaasan on

श्रुति का ये वीडियो वायरल है और खूब पसंद किया जा रहा है. कमेंट बॉक्स में लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि श्रुति मल्टी टैलेंटेड हैं. वे ना सिर्फ सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक राइटर और एक सिंगर भी हैं. इसके अलावा श्रुति हमेशा से पढ़ाई में भी काफी तेज रही हैं.

कोरोना खतरे के बीच लंदन से भारत क्यों लौटी थीं सोनम? एक्ट्रेस ने बताया

ऐसे चल रहा कनिका कपूर का इलाज, डॉक्टर दे रहे स्पेशल केयर

कमल हासन ने की लोगों से विनती

बता दें कि बॉलीवुड की तरह साउथ इंडस्ट्री भी कोरोना वायरस को लेकर काफी सचेत है. लॉकडाउन में साउथ के बड़े सितारे अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं. इसमें खुद श्रुति हासन के पिता और दिग्गज एक्टर कमल हासन भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement