हाल ही में फिल्म 'तेवर' का 'जोगनिया' गाना गाने वाली मल्टीटैलेंटिड एक्ट्रेस श्रुति हासन अब अपनी बहन के लिए गाना गाने जा रही हैं.
श्रुति हसन अपनी मखमली आवाज का जादू अब फिल्म 'शमिताभ' में भी बिखेरेंगी. फिल्म 'शमिताभ' के जरिए अक्षरा हासन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो श्रुति यह गाना जाने माने संगीतकार इल्लैया राजा के साथ गाने जा रही हैं. इससे पहले भी श्रुति इल्लैया राजा के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन तब वह महज 6 साल की थीं. श्रुति ने यह गाना अपने पापा कमल हासन की फिल्म थेवर मगन के लिए गाया था. इस फिल्म का हिन्दी रिमेक भी बनाया गया जो कि फिल्म 'विरासत' थी.
श्रुति फिल्म शमिताभ में सन्नाटा गाना गाएंगी. अमिताभ बच्चन, अक्षरा हासन और धनुष स्टारर यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.