फिल्म अभिनेता से राजनीति में आए कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को एक और हिंदी फिल्म मिल गई है. खबरों की मानें तो उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर विद्युत जामवाल नजर आएंगे. नसीरुद्दीन शाह और अमोल पालेकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी श्रुति-विद्युत की फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है.
विद्युत ने श्रुति और महेश के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है. सभी ने फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़ रखा है. विद्युत ने फोटो की जानकारी देते हुए लिखा, "नया दिन, नई शुरुआत. महेश मांजरेकर निर्देशित मेरी अगली फिल्म का पहला दिन. विजय गलानी, श्रुति हासन."
New day, new beginnings! Its Day 1 of my next film directed by @manjrekarmahesh ! 🙏🏻😎 @Vijay_Galani @shrutihaasan #GalaniEntertainment pic.twitter.com/cUeNlrdoKB
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 20, 2018
फिल्म का निर्माण गलानी एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. श्रुति हासन करीब 9 साल से बड़ी भूमिकाएं कर रही हैं पर उन्हें हिंदी में बड़ी सफलता नहीं पाई है. इस वजह से उनके हाथ में बड़ी फिल्में नहीं हैं.
कमल हासन बोले- मैं भी हिंदू परिवार से, हिंदू आतंकी शब्द नहीं बोला
अभी इस फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है. श्रुति 2009 में लक में पहली बार एक बड़े रोल में नजर आई थीं. हिंदी में उनकी फिल्में काफी अंतराल पर आ रही हैं. पिछले साल जून में उनकी हिंदी फिल्म 'बहन होगी तेरी' रिलीज हुई थी. इसमें राजकुमार राव उनके अपोजिट थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी. हालांकि श्रुति तमिल और तेलगू फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं.