अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' में एक मराठी मुलगी के अवतार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में इस लेटेस्ट लुक में श्रुति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फिल्म 'गब्बर इज बैक' में श्रुति हासन एक मराठी लड़की 'देवकी' के रोल में नजर आने वाली हैं और उसके हिसाब से वो मराठी परिधान में दिखेंगी. इस ट्रेडिशनल लुक में श्रुति गुलाबी साड़ी, नाक की नथनी को पहने नजर आ रही हैं. फिल्म के एक सीन में श्रुति अक्षय कुमार के साथ इसी अवतार में नजर आएंगी.
इसके अलावा असल जिंदगी में श्रुति हासन की मां सारिका हासन भी आधी मराठी ही हैं जिसकी वजह से मराठी मुलगी के किरदार में श्रुति और भी ज्यादा फिट बैठ रही हैं. डायरेक्टर कृष के निर्देशन में अक्षय कुमार, और श्रुति हासन की यह फिल्म 1 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.