आज (28 जनवरी) श्रुति हासन का जन्मदिन है और वह पूरे स्टाइल के साथ इसे मनाने जा रही हैं. इस मौके पर आज उन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया है और इस बार पार्टी के लिए उनका ठिकाना चेन्नई है.
उनसे जुड़े सूत्रों काी मानें तो, 'फिल्मों के मामले में श्रुति का 2015 बहुत अच्छा रहा है. बॉलीवुड और साउथ दोनों जगह उनको अच्छी सफलता मिली है. अब 2016 से भी उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि वह अपना प्रोडक्शन हाउस 'इसिदरो' भी लॉन्च कर चुकी हैं. पिछले साल की सफलता और आने वाले साल की कामयाबी के लिए जश्न वह चेन्नई में अपने करीबी दोस्तों के साथ ही मनाएंगी. इस मौके पर श्रुति के कई करीबियों के अलावा पिता कमल हासन और बहन अक्षरा हासन भी वहां मौजूद रहेंगे.'