scorecardresearch
 

श्रुति हासन ने खुद को लाल रंग की रेंज रोवर कार गिफ्ट की

एक्टर सिंगर श्रुति हासन ने इस साल की दमदार शुरुआत अक्षय कुमार स्टारर 'गब्बर इज बैक' से की. उन्होंने अपनी इस सफलता का जश्न खुद को चमचमाती लाल रेंज रोवर कार गिफ्ट देकर मनाया.

Advertisement
X
Shruti Hassan
Shruti Hassan

एक्टर सिंगर श्रुति हासन ने इस साल की दमदार शुरुआत अक्षय कुमार स्टारर 'गब्बर इज बैक' से की. उन्होंने अपनी इस सफलता का जश्न खुद को चमचमाती लाल रेंज रोवर कार गिफ्ट देकर मनाया.

Advertisement

श्रुति से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'श्रुति के मन में करीब एक साल पहले रेंज रोवर कार के लिए अट्रैक्ट हुईं इसलिए वक्त आने पर उन्होंने इसे अपनी खरीदी दूसरी सबसे महंगी चीज बनाने का फैसला लिया. उन्होंने इससे कई साल पहले मुंबई में एक घर खरीदा था.

श्रुति की अगली बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम बैक' और 'रॉकी हैंडसम' है. वह अजीत, विजय और सूर्या के साथ तमिल फिल्मों में काम करने के लिए भी कमर कस रही हैं. सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वह तेलुगू फिल्म 'श्रीमानथुडू' में नजर आएंगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement