scorecardresearch
 

'बाहुबली' फेम तमन्ना भाटिया के लिए गाएंगी श्रुति हासन

एक्ट्रेस श्रुति हासन जल्द ही एक्ट्रेस तमन्ना के लिए एक फिल्म में गाना गाएंगी.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया और श्रुति हासन
तमन्ना भाटिया और श्रुति हासन

Advertisement

अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन आने वाली तमिल कॉमेडी फिल्म 'काथी संदई' में कथित तौर पर तमन्ना भाटिया के लिए एक गाना गाएंगी. फिल्म में विशाल भी हैं.

फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'श्रुति को इस गाने के लिए ऑफर दिया गया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी है. इसकी रिकॉर्डिग जल्द होगी. इस विशेष गाने को तमन्ना के किरदार पर बेहतरीन तरीके से फिल्माया जाएगा.'

हिपहॉप तमीजहा के संगीत से सजी इस फिल्म का निर्देशन सूरज ने किया है. सूरज को ही गाने के लिए श्रुति की आवाज परफेक्ट लगी. फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है. इसमें वैदीवेलु और सूरी भी हैं.

Advertisement
Advertisement