'दम लगा कर हाइशा' के बाद आयुष्मान व भूमि की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में ये स्टार एक बार फिर नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया.
This is hilarious... Trailer of #ShubhMangalSaavdhan... 1 Sept 2017 release. https://t.co/2MJovcLSC1
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2017
सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था. आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया था और लिखा है, 'सुगंधा आज तो सोने दो शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर कल आ रहा है.'
सुगंधा aaj toh sone😴 do, #ShubhMangalSaavdhan Official Trailer कल aa raha hai. 💑@psbhumi @cypplOfficial @ErosNow @aanandlrai @krishikalulla pic.twitter.com/gB1gIJjQ4Y
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 31, 2017
इस पोस्टर में भूमि पेंडेकर ताजमज के सामने बैठी हैं और आयुष्मान खुराना उनका गोद में सर रख कर लेटे हुए है. आयुष्मान खुराना और भूमि की जोड़ी को दर्शकों ने 'दम लगा के हईशा' फिल्म में काफी पसंद किया था. अब ये जोड़ी एक बार फिर आनंद एल राय की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' से अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार है.
'मेन्स हेल्थ' के कवर पर पॉवरफुल आयुष्मान खुराना
आयुष्मान और भूमि की 'शुभ मंगल सावधान' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी फिल्म 'कल्याना समयल साधम' का हिंदी रीमेक है जिसे आनंद एल राय और इरोस ने साथ में मिलकर प्रोड्यूस किया है.
ये रहा ट्रेलर...
http://erosnow.com/movie/watch/1060465/shubh-mangal-saavdhan/6827616/exclusive-official-trailer?ap=1