scorecardresearch
 

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office: वीकेंड पर अच्छी कमाई के बाद मुंह के बल गिरी आयुष्मान की फिल्म

आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान जनता को खूब पसंद आई है. हालांकि इसके कलेक्शन में बड़ी गिरावट आना बड़े झटके की बात है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार
आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर बढ़िया बज बना हुआ था, तो वहीं रिलीज के बाद इसे जनता ने पसंद भी किया. पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद आयुष्मान की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. हालांकि सोमवार को इस फिल्म की कमाई में बहुत भारी गिरावट देखने को मिली है.

सोमवार का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.87 करोड़ का कलेक्शन किया. ये अभी तक के कलेक्शन के हिसाब से बहुत भारी गिरावट है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 9.55, शनिवार को 11.08 और रविवार को 12.03 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में सोमवार के कलेक्शन में इतने बड़े फर्क का होना अच्छी खबर नहीं है.

Advertisement

अगर इस फिल्म को पूरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस गेम में ठीके रहना है तो अच्छा कलेक्शन करना पड़ेगा.

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने किया पोज, वायरल हुईं Photos

ये है कहानी

बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, समलैंगिक रिश्तों के बारे में बात करती है. आयुष्मान खुराना इस फिल्म में एक गे लड़के का किरदार निभा रहे हैं. उनकी जोड़ी TVF एक्टर जितेंद्र कुमार संग जमी है. फिल्म में इन दोनों के किरदारों को अपने हक के लिए लड़ते दिखाया गया है. ये कॉमेडी फिल्म जनता को खूब पसंद आई है. हालांकि इसके कलेक्शन में बड़ी गिरावट आना बड़े झटके की बात है.

पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स, जलाए टेडी बीयर-कार्ड्स

शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान और जितेन्द्र संग गजराज राव, नीना गुप्ता, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवार और मनुऋषि चड्ढा ने काम किया है. इसका निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है.

Advertisement
Advertisement