बाला जैसी सुपरहिट मूवी देने के बाद अब आयुष्मान खुराना अपनी अगली हिट की तैयारी में हैं. दरअसल, आयुष्मान की अगली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म को नई रिलीज डेट भी मिल गई है.
पोस्टर में आयुष्मान आगे-आगे और बारात पीछे-पीछे भागती नजर आ रही है. फिल्म का पोस्टर पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर बताया कि अब फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी.
View this post on Instagram
Advertisement
ये हैं फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट-
यह फिल्म 2016 की हिट शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है. यह फिल्म गे लव स्टोरी पर आधारित है. आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार गे किरदार निभाएंगे. जितेंद्र कुमार फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे. जितेंद्र इससे पहले भी कई वेब शो में नजर आ चुके हैं.
फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही है. इसमें आयुष्मान और जीतेंद्र के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर साथ में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. वहीं सुनीता राजवार, मानवी गागरू, पंखुडी अवस्थी, नीरज सिंह, मनु ऋषि चड्ढा भी फिल्म में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
शुभ मंगल ज्यादा सावधान की कहानी वाराणसी के एक छोटे शहर में रहने वाले दो समलैंगिक लड़कों के प्यार पर आधारित है. हर बार यूनीक कहानी लेकर आने वाले आयुष्मान खुराना की इस गे कहानी से लोगों को कितना रिझा पाएंगे.