scorecardresearch
 

ऋषिकेश में रितिक रोशन की 'शुद्धि'

रितिक रोशन की फिल्म 'शुद्धि' की चर्चा हर ओर है. फिल्म में रितिक की हीरोइन अभी तय नहीं की गई है लेकिन खबर है कि फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में भी होगी. रितिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की बैंग बैंग की शूटिंग खत्म करने के बाद देवनगरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन की फिल्म 'शुद्धि' की चर्चा हर ओर है. फिल्म में रितिक की हीरोइन अभी तय नहीं की गई है लेकिन खबर है कि फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में भी होगी. रितिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की बैंग बैंग की शूटिंग खत्म करने के बाद देवनगरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा और उनकी पत्नी एकता ने लोकेशन के जबरदस्त रिसर्च की है और वे ऋषिकेश के कई चक्कर भी लगा चुके हैं. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया गया है.

कुछ दिन पहले तक ऐसे भी कयास लग रहे थे कि शुद्धि अमीष त्रिपाठी की किताब मेलुहा पर आधारित है. लेकिन करण जौहर का कहना है कि करण और एकता एक साल से ज्यादा से शुद्धि की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इसका अमीष के उपन्यास इमॉर्टल ऑफ मेलुहा से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

फिल्म नवंबर में फ्लोर पर जाएगी. उनका कहना है कि मेलुहा पर अलग से काम चल रहा है. अग्निपथ की टीम धर्मा प्रोडक्शन, डायरेक्टर करण मल्होत्रा और रितिक रोशन इस फिल्म में भी नजर आएगी, अब बस इंतजार है तो हीरोइन के नाम.

Advertisement
Advertisement