जहां बॉलीवुड फिल्में हजारों स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद कोई खास कमाई नहीं कर पातीं वहीं गुजराती फिल्म शुथयु ने महज 212 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद कमाल कर दिया है. गुजराती भाषा की यह फिल्म अब तक 2 करोड़ 52 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. महज 212 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई किसी भी फिल्म के लिए यह आंकड़ा शानदार है.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल और पीयुष मिश्रा जैसे सितारों से सजी फिल्म "हैप्पी फिर भाग जाएगी" को तकरीबन 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और बावजूद इसके इसका पहले दिन का कलेक्शन महज 2 करोड़ 70 लाख रुपये था. इस तरह देखा जाए तो बेहद सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज हुई गुजराती फिल्म शुथयु का प्रदर्शन चौंकाने वाला है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कुछ दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक की क्रिकेट खेलने के दौरान आंशिक तौर पर याद्दाश्त चली जाती है. नतीजा यह होता है कि न तो मनन अपनी मंगेतर को पहचान पाता है और न ही उनकी सगाई के बारे में उसे कुछ याद रहता है. क्या मनन की याद्दाश्त वापस आएगी? क्या उसकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटेगी? यही फिल्म की कहानी है.
फिल्म ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ एक लाख रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने 1 करोड़ 51 लाख रुपये का बिजनेस किया. 212 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के रोजाना तकरीबन 900 शोज चलाए जा रहे हैं. हालांकि शुथयु पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसने कम लागत के बावजूद अच्छा बिजनेस किया है. इससे पहले तमाम ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने अच्छे कंटेंट, एक्टिंग और निर्देशन के दम पर अच्छा कलेक्शन किया है.