scorecardresearch
 

श्वेता बच्चन ने बर्थडे पर पोस्ट की मां जया संग तस्वीर, अभिषेक बच्चन ने कर दिया ट्रोल

तस्वीर को देखते ही श्वेता की बेटी नव्या का ध्यान उनके एबसेंट माइंडेडनेस पर गया और उन्होंने कमेंट में लिखा- आप यहां भी ख्यालों में खोई हुई हो.

Advertisement
X
श्वेता, अभिषेक, जया बच्चन
श्वेता, अभिषेक, जया बच्चन

Advertisement

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन 9 अप्रैल को अपना 72वां जन्मिदन मना रही हैं. हालांकि कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में किए गए लॉकडाउन के चलते वह दिल्ली में फंसी हुई हैं और उनका परिवार उन्हें मुंबई में मिस कर रहा है. बेटी श्वेता बच्चन ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. श्वेता ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो उस वक्त की याद दिलाती है जब जया यंग थीं और श्वेता व अभिषेक बच्चे ही थे.

तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में श्वेता ने लिखा- मैं आपका दिल अपने साथ लेकर चलती हूं. ये मेरे दिल में ही रहता है. मैं कभी भी इसके बगैर नहीं होती हूं. जहां भी मैं जाती हूं वहां आप मेरे साथ ही जाती हो.. हैप्पी बर्थडे मां. आई लव यू. जाहिर है कि कैप्शन कमाल का है कि लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान किसी और ही चीज पर गया. तस्वीर में जया किताब पढ़ती नजर आ रही हैं और साथ में बैठे अभिषेक सॉफ्ट ड्रिंक पी रहे हैं. श्वेता कहीं और ही खयालों में खोई हुई हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

-I carry your heart with me (I carry it in my heart) I am never without it (anywhere I go you go ...)-happy birthday Mama; I ♥️ U ( with a little help from e e Cummings )

A post shared by S (@shwetabachchan) on

तस्वीर को देखते ही श्वेता की बेटी नव्या का ध्यान इस पर गया और उन्होंने कमेंट में लिखा- आप यहां भी ख्यालों में खोई हुई हो. अभिषेक बच्चन ने भी उनका साथ दिया और लिखा- कम से कम वो यहां पर फोन तो नहीं चला रही है. श्वेता बच्चन ने जब देखा कि दोनों उनकी टांग खींच रहे हैं तो उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा- वैरी फनी. बाकी यूजर्स ने भी श्वेता कि इस एबसेंट माइंडेडनेस पर उनके मजे लिए हैं. बता दें कि जया को इस वक्त उनके दोनों बच्चे काफी मिस कर रहे हैं.

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

अभिषेक ने यूं किया मां को याद

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मां को बर्थडे विश किया था और बताया था कि वह दिल्ली में फंसी हुई हैं. अभिषेक ने अपनी पोस्ट में लिखा- जैसा कि कोई भी बच्चा आपको बता सकता है. उसका पसंदीदा शब्द होता है मां. हालांकि आप लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसी हुई हो. हम सभी यहां मुंबई में हैं."

Advertisement
Advertisement