Koffee With Karan 6 अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकार है ये बात बताने जी जरूरत नहीं है. लेकिन दोनों ही बहुत बड़े क्रिटिक भी हैं, ये कम लोग ही जानते हैं. पहली बार इसका खुलासा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने किया. शो में श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ शिरकत की.
एक सवाल के जवाब में श्वेता बच्चन ने बताया, "जब अभिषेक की फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई तो उस दौरान मैंने और पापा ने फिल्म साथ बैठकर देखी. मुझे पापा के रिएक्शन का इंतजार था. सच कहूं वो फिल्म में अभिषेक का काम देखकर वे इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े. मैंने उन्हें बार-बार कहा कि अभिषेक से बात कर लें, लेकिन वो बात करने की स्थिति में नहीं थे."
श्वेता ने बताया, "मां जया बच्चन ने तो फिल्म मनमर्जियां देखी ही नहीं, इसकी वजह है कि उनका डर, क्योंकि उन्हें अभिषेक की फिल्में आमतौर पर पसंद नहीं आती हैं." श्वेता ने यह भी बताया, "मेरे मां-पापा दोनों ही बहुत बड़े आलोचक हैं. ये बात कम लोग ही जानते हैं."
Abhishek Bachchan band bajaoing Karan Johar. That's what he deserves.#KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/98XTQwTHOj
— Farwa 🌸 (@farwaa_zaidi5) January 20, 2019
One Big B line is a perfect match for multiple images. Answer with #KoffeeWithShweta and tag @starworldindia to win a Koffee mug autographed by #ShwetaBachchan. #KoffeeWithBachchans #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/PIl2uXJET7
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
View this post on Instagram
बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां में टर्बन लुक में आई जूनियर बच्चन की तस्वीर को अमिताभ बच्चन ने बहुत पसंद किया था. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, "तुम्हारी दादी, परनाना, परनानी सभी को तुम पर गर्व होता, जैसा आज मुझे हो रहा है."
कॉफी विद करण चैट शो पर श्वेता बच्चन ने इस बात का खुलासा भी किया कि ऐश्वर्या की कौन सी चीज उन्हें नापसंद हैं. रैपिड फायर राउंड में श्वेता ने कहा- ''ऐश्वर्या एक बेहतरीन मां हैं और सेल्फ मेड स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं. उनकी ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन वे फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, उनके बारे में ये चीज मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. टॉलरेट करने वाली बात पर श्वेता ने जवाब में कहा- ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट.''