बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके बचपन की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
अमिताभ बच्चन ने श्वेता के बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में श्वेता बहुत क्यूट नजर आ रही हैं. इस फोटो पर अमिताभ ने लिखा, 'श्वेता, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. क्या तुम फिर से ऐसी हो सकती हो.'
अमिताभ बच्चन की 'बेटी' को मिला प्रियंका गांधी का रोल
अमिताभ और श्वेता का प्यार किसी से नहीं छिपा है. अक्सर इस खूबसूरत रिश्ते की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. श्वेता कई दफा अपने मां-बाप से मिलने मुंबई आती रहती हैं. पिछले फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अमिताभ के लिए एक भावुक लेख भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इसके अलावा अमिताभ ने श्वेता के साथ ट्विटर पर एक और फोटो पोस्ट की थी जिसमें वह जलसा के सामने एकत्रित उनके फैन्स के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अमिताभ ने श्वेता पर एक भावुक लेख भी लिखा था और बताया था कि वो उनके जीवन में कितना महत्व रखती हैं.
शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबीयत खराब, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम
वहीं दूसरी तरफ अमिताभ के अलावा श्वेता के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उनके बर्थडे पर उन्हें विश किया है. उन्होंने श्वेता को विश करते हुए लिखा है- हैपी बर्थडे बड़ी बहन, आपके लिए ये साल बेहतरीन साबित हो दी, लव यू.'