अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे इसके जरिए अपनी फैमिली के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं. श्वेता ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है और एक भावुक कैप्शन भी लिखा है.
श्वेता ने नव्या की एक ग्लैमरस फोटो डाली और लिखा- ''MUG SHOT अगर हम बार-बार जनम लें तो मैं चाहूंगी कि तुम हर बार मेरी ही बन कर रहो.'' ये फोटो इंस्टा पर वायरल हो रही है. ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर नव्या की दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए और हैंग आउट करते हुए फोटो वायरल होती रहती है.
View this post on Instagram
MUG SHOT! If there are indeed several lifetimes, may you be mine in all! 💋
Advertisement
वहीं श्वेता की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले ही MxS नाम से नया फैशन स्टोर लॉन्च किया. इस दौरान दोनों ने एक एक खूबसूरत फोटोशूट भी करवाया. बॉलीवुड और अन्य प्रोफेशन की नामी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई थीं.
अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा- बेटी ने अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया है. एक पिता इससे ज्यादा प्राउड फील नहीं कर सकता. कुछ समय के अंदर ही सभी सामान बिक गए.