scorecardresearch
 

श्‍वेता प्रसाद बासु के समर्थन में आईं दीपिका, कहा- परिवार के लिए किया सब

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु का साथ देते हुए कहा कि उन्‍होंने जो कुछ किया अपने परिवार के लिए किया और खुद को सहारा देने के लिए किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु का साथ देते हुए कहा कि उन्‍होंने जो कुछ किया अपने परिवार के लिए किया और खुद को सहारा देने के लिए किया.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने श्‍वेता प्रसाद बासु के वैश्‍यावृत्ति में आने की खबर पर कहा, 'श्‍वेता के पास काम नहीं था ऐसे में उसने अपने परिवार के लिए ये काम किया, इसमें कुछ गलत नहीं है. गलत इस बात को स्‍कैंडल बनाने में है. हमें श्‍वेता की मुश्किल समय में उसका साथ देना चाहिए.'

दीपिका के अलावा भी कई सेलिब्रिटी ने श्‍वेता के समर्थन में कहा. सिटीलाइट्स के निर्देशक हंसल मेहता ने तो श्‍वेता को अपनी अगली फिल्‍म का ऑफर दे डाला है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा भी कि श्‍वेता की तस्‍वीरें पोस्‍ट करना सब बंद करके उसके क्‍लाइंट और दलालों की तस्‍वीरों को पोस्‍ट किया जाना चाहिए. हंसल ने फिल्‍म 'मकड़ी' में श्‍वेता के अभिनय की बहुत तारीफ भी की.

वहीं, रानी मुखर्जी, आमिर खान, फरहान अख्‍तर ने तो इस मुद्दे पर बात करने से ही इनकार कर दिया. आमिर की चुप्‍पी पर सभी ने हैरानी जताई क्‍योंकि वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं. इसके पहले अभिनेत्री साक्षी तंवर ने श्‍वेता पर एक पूरा ब्‍लॉग लिखा था और बहुत हैरत जताई थी. उन्‍होंने मामले को इस तरह उछालने पर बहुत निराशा भी जताई थी.

Advertisement
Advertisement