scorecardresearch
 

पति के आरोपों के बाद श्वेता तिवारी की पोस्ट, क्या अभिनव को दिया जवाब?

श्वेता ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा, तुम उसे कभी झुका नहीं सकते.GuneetSikka. ये हैशटैग उनके शो मेरे डैड की दुल्हन के किरदार के नाम पर है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पति अभिवन कोहली के बारे में कुछ भी कहने से बचती रही हैं. हाल ही में अभिनव द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी श्वेता खामोश ही रही हैं. अभिनव की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद ऐसा लगता है कि श्वेता तिवारी ने पलटवार किया है, हालांकि बहुत सी बातें श्वेता की पोस्ट से साफ नहीं हो पा रही हैं.

श्वेता ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा, "तुम उसे कभी झुका नहीं सकते. #GuneetSikka." ये हैशटैग उनके शो मेरे डैड की दुल्हन के किरदार के नाम पर है. उनकी बेटी पलक तिवारी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है और कैप्शन में लिखा, "मेरी क्वीन ने यहां जो बात कही है."

View this post on Instagram

Advertisement

You Can Never Pull Her Down #GuneetSikka

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

बता दें कि गुरुवार को अभिनव ने रेयांश की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे तुम्हारी याद आती है. एक महीना 23 दिन हो गए जब तुम्हारी मां ने हमें अलग कर दिया. मैं तुम्हें इतना प्यार करता हूं जिसे शब्दों में जाहिर नहीं कर सकते और ईश्वर की कृपा से मैं बहुत जल्द तुम्हें एक टाइट हग दूंगा."

'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्र‍ियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर

मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस

बेटे से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता

मालूम हो कि एक हालिया इंटरव्यू में अभिनव ने ये आरोप लगाया था कि श्वेता ने 15 मई के बाद से उन्हें अपने बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों में वो कई बार श्वेता के पास जाकर गिड़गिड़ाए हैं और वह हर तरह से अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह अब उनसे पूरी तरह अलग होना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement