scorecardresearch
 

पलक तिवारी से भद्दी बातें करते थे अभिनव कोहली, श्वेता की दोस्त ने किया खुलासा

खुद को बेकसूर बताने के लिए अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक पर निशाना लगा रहे हैं. पुलिस स्टेशन वाले किस्से के बाद पलक तिवारी ने एक लंबे पोस्ट में बताया था कि अभिनव उनकी मां से नहीं बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे. अब श्वेता की एक करीबी दोस्त और अभिनव कोहली के बीच घमासान छिड़ गया है.

Advertisement
X
अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी
अभिनव कोहली, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी

Advertisement

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी में पिछले साल से दरार आई है. श्वेता और उनकी बेटी पलक तिवारी पिछले साल अभिनव की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन गई थीं. खबर थी कि अभिनव, श्वेता से मारपीट करते हैं. अब पिछले कई दिनों से अभिनव कोहली इंस्टाग्राम की मदद से अपने पर लगे इल्जाम को हटाने और अपनी साइड की स्टोरी बताने की कोशिश कर रहे हैं.

खुद को बेकसूर बताने के लिए अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक पर निशाना लगा रहे हैं. पुलिस स्टेशन वाले किस्से के बाद पलक तिवारी ने एक लंबे पोस्ट में बताया था कि अभिनव उनकी मां से नहीं बल्कि उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे. अब श्वेता की एक करीबी दोस्त और अभिनव कोहली के बीच घमासान छिड़ गया है.

कमेंट्स में हुई लड़ाई, श्वेता की दोस्त ने किया खुलासा

Advertisement

अभिनव कोहली की एक पोस्ट पर श्वेता तिवारी की दोस्त अनुराधा सरीन ने कमेंट कर उन पर पलक तिवारी से अभद्र बातें करने और सवाल पूछने का इल्जाम लगाया है. अनुराधा ने लिखा- कौन सा बाप अपनी बेटी से पूछता है कि तू वर्जिन है या नहीं? कौन सा बाप पूछता है कि तूने किसी को किस किया है या नहीं? कौन सा बाप अपनी बेटी को अजीब अजीब फोटोज दिखाता है और कहता है ऐसा फिगर बना नहीं तो इंडस्ट्री में नहीं चलेगी?

View this post on Instagram

So This is the truth of #AbhinavKohli by witness @anuraddhasarin and close one of #shwetatiwari ..At Loss of words!!! .. Yeh toh bimaar attention seeking joker nikla omg worse than @rajachaudhary .. Yes u should have open communication with ur children but it should be healthy learning about everything even Sex.. Queen @shweta.tiwari U deserve a Real Man not lukkhas like these local level bydefault vain males.

A post shared by Wilma Dsouza (@dsouzawilma32) on

इसके बदले अभिनव कोहली ने अनुराधा पर कानूनी एक्शन लेने की बात लिखी. अभिनव कोहली ने लिखा- स्क्रीनशॉट ले लिया है. अब तू भी मानहानि के मामले में फंसी. तू देख अनु, श्वेता को भले ही मैं मानहानि में ना फंसाऊ लेकिन तुझे तो मैं कानूनी रूप से सबक सिखाऊंगा. चल सबूत दे.

Advertisement

हिना खान ने शेयर की फिल्म हैक्ड से BTS वीडियो, रेड बिकिनी में आईं नजर

इसके बाद अनुराधा ने 2017 की एक बात का भी जिक्र किया, जिसमें अभिनव ने पलक से प्रेग्नेंट होने की बात पूछी थी. इसके जवाब में भी अभिनव ने उन्हें कानून के सामने ले जाने की बात कही है. अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच की जंग में फिलहाल श्वेता ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया है. जबकि अभिनव का कहना है कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को उनसे दूर ले गई हैं. इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया.

पति राजीव से अलग होने की अफवाहों के बीच चारू ने किया पोस्ट, खुद को बताया सुंदर पार्टनर

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में दरार के बारे में लोगों को तब पता चला जब उनके पुलिस स्टेशन जाने की बात सामने आई. खबर थी कि अभिनव श्वेता से मारपीट करते हैं इसकी शिकायत के लिए श्वेता और उनकी बेटी पलक पुलिस के पास पहुंची थी, जिसकी बाद अभिनव को जेल हुई. अब अभिनव कोहली ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे उन्हें इस मामले में फंसाया गया है और वो बेगुनाह हैं.

Advertisement
Advertisement