scorecardresearch
 

3 साल बाद टीवी पर श्वेता तिवारी का कमबैक, शो का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी शो में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. 3 साल बाद श्वेता टीवी पर फिर से दिखेंगी. वो सोनी टीवी पर आने वाले शो मेरे डैड की दुल्हन दिखेंगी. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो शूट किया गया. शो में श्वेता के अपोजिट वरुण बडोला हैं.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी शो में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. 3 साल बाद श्वेता टीवी पर फिर से दिखेंगी. वो सोनी टीवी पर आने वाले शो 'मेरे डैड की दुल्हन' दिखेंगी. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो शूट किया गया. शो में श्वेता के अपोजिट वरुण बडोला हैं.

सोनी टीवी ने शो के प्रोमो शूट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में श्वेता तिवारी ने शो की थीम और कैरेक्टर्स के रोल के बारे में बताया.

शो में श्वेता के कैरेक्टर का नाम गुनीत है. प्रोमो में उन्होंने बताया- हमारे शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है जो आपको हर घर में देखने को नहीं मिलता. लेकिन ये परेशानी हर घर में होती है. मतलब इससे आप बहुत अच्छे से रिलेट भी कर पाएंगे. आपको लगेगा कि ऐसा होता है. ऐसा मेरे फ्रेंड के साथ भी होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Here's an exclusive behind-the-scenes look at the making of our brand new show, #MereDadKiDulhan! Watch what the stars of the show have to say about the story and the characters, and stay tuned to know more about this warm, relatable new story! @anjali_tatrari @badolavarun @shweta.tiwari

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

वहीं वरुण कहते हैं- बहुत सालों से ऐसा सोच रहे थे कि हिंदुस्तानी टीवी चैनल में ऐसा होगा. एक बदलाव आएगा. 18-19 साल के लड़के-लड़की का प्यार ही प्यार नहीं होता है. रिलेशनशिप की जरूरत जिंदगी के हर पड़ाव पर होती है. ये बहुत ही इंटरस्टिंग होने वाला है.

शो में श्वेता का कैरेक्टर काफी फनी है. इस बार श्वेता नए ही अवतार में नजर आने वाली हैं. वरुण और श्वेता पहली बार शो में साथ नजर आने वाले हैं. आखिरी बार श्वेता शो बेगूसराय में नजर आई थीं. श्वेता तिवारी को टीवी शो कसौटी जिंदगी की से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इसके अलावा वो सीरियल परवरिश में नजर आई थी.

बीते दिनों श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी. पति अभिनव कोहली संग उनके रिश्ते में कई दिक्कते आ गई थी. अभिनव पर श्वेता कि बेटी पलक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे. हालांकि, अभिनव सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

Advertisement
Advertisement