scorecardresearch
 

विवेक ओबेरॉय की फिल्म से डेब्यू कर रही श्वेता तिवारी की बेटी पलक, फर्स्ट लुक रिलीज

पलक के बॉलीवुड डेब्यू की खबर जानकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. पलक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. बॉलीवुड में आने से पहले ही पलक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पलक की ग्लैमरस और फैशनेबल तस्वीरें वायरल रहती हैं.

Advertisement
X
पलक तिवारी
पलक तिवारी

Advertisement

श्वेता तिवारी की बेटी पलक के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार करने वाले फैंस के लिए बड़ी न्यूज का ऐलान हुआ है. आखिरकार पलक की पहली फिल्म का खुलासा हो गया है. फिल्म से पलक तिवारी का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है.

पलक तिवारी का बॉलीवुड में डेब्यू

पलक तिवारी फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर से डेब्यू करने जा रही हैं. विवेक ओबेरॉय ने पलक तिवारी को लॉन्च करते हुए लिखा- ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, हमें पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च कर खुशी हो रही है. हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर बेस्ड है. इसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं. मूवी का नाम रोजी है और पलक के रोल का नाम भी.

फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इनमें पलक तिवारी का स्टनिंग अंदाज देखने को मिलता है. पोस्टर से लगता है कि पलक किसी कॉल सेंटर में काम करती हैं. पलक तिवारी के इन लुक्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही पलक को उनके बिग लॉन्च के लिए बधाई दे रहे हैं.

सुशांत केस में रिया पर FIR दर्ज होते ही लोगों का फूटा गुस्सा, हो रहीं ट्रोल

View this post on Instagram

Super excited to share the news of my debut in & as #Rosie! And here's my first poster! Thank you #PrernaVArora @vivekoberoi for the opportunity & @visalmisra for the guidance. @mandiraa_ent #OberoiMegaEnt @RosieIsComing @IKussum #GirishJohar @d_reshabh @keyurpandya19 @sanjeetyermal #PalakTiwariAsRosie

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

सुशांत केस में 2 राज्यों में चल रही जांच, बिहार में दर्ज FIR मानी जाएगी पहली, जानें कैसे?

पलक तिवारी ने इन पोस्टर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- अपने डेब्यू की खबर शेयर करते हुए मैं सुपर एक्साइटेड हूं. देखें मेरा पहला पोस्टर. पलक ने इस अवसर के लिए विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा अरोड़ा और विशाल मिश्रा का धन्यवाद किया है. पलक के बॉलीवुड डेब्यू की खबर जानकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. मालूम हो, पलक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. बॉलीवुड में आने से पहले ही पलक की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पलक की ग्लैमरस और फैशनेबल तस्वीरें वायरल रहती हैं.

Advertisement
Advertisement