scorecardresearch
 

दो बार शादी में फेल होने के बाद अब तीसरी बार श्वेता तिवारी को हुआ प्यार

दो बार शादी में फेल होने के बाद तीसरी बार श्वेता तिवारी प्यार में हैं. इस बार उन्हें इन दो स्पेशल लोगों से प्यार हो गया है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रह चुकी हैं. पति अभिनव कोहली संग उनकी लड़ाई पुलिस तक पहुंच गई थी. हालांकि, अब इन खबरों पर चुप्पी के अलावा और कुछ नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता ने अभिनव से अलग होकर मूव ऑन होने की बात की है. उन्होंने तीसरी बार प्यार में पड़ने की बात भी बताई.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में श्वेता तिवारी ने प्यार में होने की बात को कनफेस किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों संग प्यार में है. इस वक्त उनकी प्राथमिकता उनका बेटा रेयांश कोहली और बेटी पलक तिवारी है. वे अपना बेशकीमती वक्त इनके अलावा किसी और को नहीं देना चाहती हैं.

View this post on Instagram

❤️❤️❤️ @palaktiwarii #etherealgirl

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

Advertisement

उन्होंने अपनी टूटी शादी पर भी चर्चा की. श्वेता ने कहा, 'जिंदगी में कामयाब नहीं होने वाले कई लोग आसपास हैं. वे हमेशा कामयाब लोगों को ऊंगली करते रहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वे कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम कामयाब लोगों को बेइज्जत तो कर सकते हैं.'

1998 में हुई थी पहली शादी

बता दें श्वेता ने 1998 में राजा चौधरी से पहली शादी की थी. दोनों की एक बेटी पलक तिवारी है. लेकिन दोनों साल 2013 में अलग हो गए. बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की. दोनों का एक बेटा रेयांश कोहली है.

View this post on Instagram

When “D” meets “D”😃 @badolavarun #bts #MDKD

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

वहीं वर्क फ्रंट पर श्वेता इन दिनों सीरियल मेरे डैड की दुल्हन सीरियल में नजर आ रही हैं. इस शो में उन्होंने वरुण बडोला के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया है. शो धीरे-धीरे दर्शकों के बीच जगह बना रही है.

Advertisement
Advertisement