scorecardresearch
 

बेटी पलक का एक्टिंग डेब्यू, श्वेता तिवारी ने कही ये बात

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है. श्वेता तिवारी पलक के एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी खुश हैं. श्वेता ने एक वीडियो भी साझा किया है.

Advertisement
X
बच्चों संग श्वेता तिवारी
बच्चों संग श्वेता तिवारी

Advertisement

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली है. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किसी फिल्म या टीवी शो से नहीं बल्कि एक ऐड से किया है. श्वेता तिवारी, बेटी पलक के एक्टिंग डेब्यू को लेकर काफी खुश हैं. साथ ही गर्व भी महसूस कर रही हैं.

श्वेता तिवारी ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर पलक का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- ''ME = Proud Mom !!!" श्वेता तिवारी के फ्रेंड्स ने भी पलक की एक्टिंग की तारीफ की है. करणवीर बोहरा ने लिखा- "Wow wow wow..... What a natural, just like mommie." एक्ट्रेस रति पांडे ने भी पलक की तारीफ की और एक्टिंग डेब्यू की बधाई भी दी.

बताते चलें कि श्वेता तिवारी भी पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वो ऑल्ट बालाजी की रोमांटिक सीरीज Hum, Tum aur Them में दिखाई देंगी. श्वेता एक्टर अक्षय ओबेरॉय के साथ नजर आएंगी.

Advertisement

बता दें कि श्वेता को एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से काफी पहचान मिली थी. शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार अदा किया था. श्वेता की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

View this post on Instagram

ME = Proud Mom !!! @palaktiwarii ❤️❤️❤️❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

पलक, श्वेता के पहले पति राजा चौधरी से हुई थीं. उनका जन्म 8 अक्टूबर 2000 में हुआ. श्वेता ने राजा से साल 1998 में शादी की थी और साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया. शादी ख़त्म होने के बाद श्वेता कुछ वक्त तक सिंगल भी रहीं और फिर अभिनव कोहली से शादी कर ली. अभिनव और श्वेता का एक बेटा भी है, जिसका नाम रेयांश है.

बता दें कि पलक के जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू करने की खबरें चर्चा में हैं. सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही छोटे पर्दे पर किसी शो में काम करती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement