धारावाहिक 'कसौटी ज़िन्दगी की', अपने पूर्व पति के साथ झगड़ों, 'इस जंगल से मुझे बचाओ', डांस प्रतियोगिता और बिग बास की विजेता होने के कारण काफी चर्चित हो चुकी श्वेता तिवारी ने यशराज बैनर की आगामी फिल्म 'बिन बुलाए बाराती' में आइटम नंबर किया.
फोटो में देखें श्वेता तिवारी का आइटम डांस
छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वालीं श्वेता तिवारी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'बिन बुलाए बाराती' में आइटम सांग पर थिरकती नजर आई. अपनी अदाओं से वो लोगों का दिल और बिग बॉस दोनों पहले ही जीत चुकी हैं. इस आइटम डांस में वो मलाइका अरोड़ा की 'मुन्नी बदनाम हुई' और कैटरीना कैफ की 'शीला की जवानी' को टक्कर देंगी.
श्वेता के साथ इस गाने में आफताब शिवदसानी और राजपाल यादव ठुमके लगाते नजर आएंगे. श्वेता तिवारी और उनके चाहने वालों के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने में उन्होंने मल्लिका शेरावत को रिप्लेस किया है.
सूत्रों के अनुसार पहले यह आइटम नंबर मल्लिका शेरावत को करना था लेकिन अचानक यह नंबर श्वेता को मिल गया. 'बिग बॉस की सफलता के बाद श्वेता काफी समय से एक फिल्म की तलाश में थीं. वह कहती हैं, फिल्म में मेरा किरदार काफी अहम है और इसकी सीक्वेंस मे एक गाना है जिसपर मैंने डांस किया है.