मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन पर एक लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रही हैं. वे अपने हिट सीरियल बेहद के सीक्वल बेहद 2 में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बेहद 2 इस साल नवंबर में रिलीज होने जा रहा है और ये शो अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को रिप्लेस कर सकता है. केवल जेनिफर विंगेट ही नहीं बल्कि श्वेता तिवारी भी सीरियल मेरे डैड की दुल्हन के साथ अपना कमबैक करने जा रही हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका ये शो भी तभी ऑन एयर होगा जब केबीसी 11 ऑफ एयर होगा. इन दोनों ही शोज़ की डेट अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों शो मिड-नवंबर में ऑन एयर हो सकते हैं. अब देखना ये होगा कि अमिताभ बच्चन के शो केबीसी को जेनिफर विंगेट का शो बेहद 2 रिप्लेस करता है या या श्वेता तिवारी का शो मेरे डैड की दुल्हन.
गौरतलब है कि इस शो में माया मेहरोत्रा के तौर पर जेनिफर विंगेट को काफी तारीफें मिली थीं. उन्हें दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जेनिफर ने इस शो के साथ ही पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया था. वे इस शो में एक साइको लवर बनी थीं. इस शो में जेनिफर विंगेट के अपोजिट शिविन नारंग दिखाई देंगे. शिविन इससे पहले 'एक वीर की अरदास वीरा' में अपने रोल के जरिए पहचान बना चुके हैं. उन्होंने इस शो के बारे में कहा था, मैं अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सेलेक्टिव हूं. मैं तब तक कोई प्रोजेक्ट नहीं उठाता जब तक किसी सीरियल की स्टोरीलाइन या कॉन्सेप्ट से मैं कनेक्ट महसूस नहीं करता हूं.