scorecardresearch
 

'कसौटी जिंदगी की 2' में नई प्रेरणा को देखकर यह बोलीं श्वेता तिवारी

'कसौटी जिंदगी की 2' में जल्द श्वेता तिवारी उस किरदार में किसी और को देखने वाली हैं, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल की थी.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' अब नए क्लवेर में फिर से छोटे परदे पर लौट रहा है. इसका प्रोमो आ चुका है. साथ यह भी तय हो गया है कि ये कब से शुरू होगा.

सीरियल में प्रेरणा का लीड रोल श्वेता तिवारी ने निभाया था. अब इस रोल में होंगी एरिका फर्नांडीस. जब नई प्रेरणा पर श्वेता तिवारी की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया, '' बहुत खुशी हो रही है. एरिका बहुत अच्छी लड़की है. कितनी अच्छी बात है. इस बार मैं भी कसौटी जिंदगी की देखूंगी."

इस तारीख से शुरू होगा 'कसौटी जिंदगी की-2', जानें टाइमिंग

बता दें कि कसौटी जिंदगी की-2  आगामी 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. नए शो का टीजर भी इसी जैसा है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस एरिका पहले सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं. एरिका श्वेता तिवारी जैसी ही नजर आ रही हैं.

Advertisement

सीरियल में कमोलिका के रोल के लिए हिना खान को साइन किया गया है. प्रेरणा और कमोलिका के बाद अब मिस्टर बजाज के किरदार में कौन सा चेहरा नजर आएगा इस पर गॉसिप हो रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, इस रोल के लिए मशहूर टीवी एक्टर बरुण सोबती का नाम सामने आ रहा है. हालांकि जब बरुण ने इस किरदार को साइन करने को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. बरुण फिल्हाल एकता कपूर की वेब सीरीज The Great Indian Dysfunctional Family में काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में बरुण एक्टर के के मेनन के साथ अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

कसौटी जिंदगी... में अनुराग का रोल करेगा ये एक्टर, एकता ने द‍िया हिंट

पहले खबर आई कि अनुराग बासु  का किरदार शरद मल्होत्रा निभाएंगे. लेकिन बाद में तय हुआ कि वे नहीं, पार्थ सामथान ये रोल करेंगे. एकता कपूर ने इसकी लगभग पुष्ट‍ि कर दी है. निर्माता एकता कपूर ने भी एक ट्वीट में लिखा था, "24 के लीड अनुराग के किरदार को 30 से ज्यादा का एक्टर नहीं निभा सकता."   

Advertisement
Advertisement