scorecardresearch
 

छोटे पर्दे पर फिर होगी श्वेता तिवारी की वापसी, ऐसा है रोल

इन दिनों टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसी बीच छोटे पर्दे पर उनके एक नए शो की खबर भी सामने आई है. खबर है कि श्वेता जल्द ही एक नए वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

इन दिनों टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसी बीच छोटे पर्दे पर उनके एक नए शो की खबर भी सामने आई है. खबर है कि श्वेता जल्द ही एक नए सीरियल में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट IWM Buzz की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता 'मेरे डैड की दुल्हन' नाम के एक नए शो में लीड रोल प्ले करेंगी. शो में श्वेता के अलावा टीवी एक्टर वरुण बडोला मेल लीड में नजर आएंगे. इस शो को डीजे-ए क्रिएटिव यूनिट प्रोड्यूस करेगी.

View this post on Instagram

☕️😃#booksandme

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरियल एक बाप-बेटी की कहानी पर आधारित है. इसमें बेटी को जब अपने पापा के अकेलेपन का एहसास होता है तो वह उनके लिए सही पार्टनर की तलाश करती हैं. वैसे सीरीज का नाम 'मेरे डैड की दुल्हन' भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

❤️❤️❤️❤️ #nanhayatri @palaktiwarii

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

पिछली बार टीवी सीरियल्स बेगुसराय में दमदार रोल निभाने के बाद, श्वेता का यह किरदार कैसा होगा, यह देखने लायक होगा. इससे पहले श्वेता ने कसौटी जिंदगी की, के ओरीजिनल शो में प्रेरणा का किरदार निभाया था. कसौटी में उनके रोल ने लोगों को काफी प्रभावित किया था. इस सीरियल की वजह से श्वेता अपने फैंस के बीच प्रेरणा के नाम से भी मशहूर हैं.

वहीं उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो हाल ही में उनके निजी रिश्तों में आई दरार को की वजह से एक्ट्रेस सुर्ख‍ियों में थीं. उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोहली को पुलिस कस्टडी में रखा गया था. हालांकि बाद में वे बेल पर बाहर आए.

Advertisement
Advertisement