scorecardresearch
 

'जान पर खेल कर' मिर्जापुर 2 की डबिंग करने पहुंची श्वेता, जल्द दिखेगा भौकाल

मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी अब अपनी जान पर खेलकर मिर्जापुर 2 की शूटिंग पर पहुंच गई हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि मिर्जापुर 2 जल्द ही आ सकता है.

Advertisement
X
श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी

Advertisement

मिर्जापुर हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में टॉप नंबर पर आता है. सेक्रेड गेम्स के बाद आए इस शो ने हिंदी वेब सीरीज का गेम सेट कर दिया था. मिर्जापुर अमेजन प्राइम की पहली ओरिजनल हिंदी वेब सीरीज है. इसकी कहानी से लेकर, किरदार, डायलॉग और डायरेक्शन फैन्स को बेहद पसंद आया था. साल 2018 में आए इस शो के सीजन 2 का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. अब एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने इस बारे में पोस्ट किया है.

जल्द आ रहा है मिर्जापुर 2

मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी अब अपनी जान पर खेलकर मिर्जापुर 2 की शूटिंग पर पहुंच गई हैं. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि मिर्जापुर 2 जल्द ही आ सकता है. श्वेता ने लिखा- मिर्जापुर के चाहने वालों....जान पर खेलकर, मास्क पहन कर, पहुंच गए हैं मुस्कुराते हुए डबिंग पर. सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि ये भौकाल आपके सामने जल्द आ सके. क्योंकि हम भी हैं. #MS2W

Advertisement

View this post on Instagram

Mirzapur ke chahney walon 🔊 Jaan par khel kar, mask pahen kar, pahuch gayen hain muskuraatey ho dubbing par! Only and only so that yeh #bhaukaal comes to you soon! Because hum bhi hain #MS2W 📸 the papa of #Mirzapur @gurmmeetsingh

A post shared by Shweta Tripathi Sharma (@battatawada) on

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के समय फैन्स ने मिर्जापुर सीजन 2 को देखने की इच्छा जताई थी. उनका कहना था कि सभी को ये शो देखने के लिए अच्छा समय मिल गया है. हालांकि मिर्जापुर 2 में अभी काम बाकी होने के बाद इस शो को अमेजन प्राइम पर रिलीज नहीं किया जा सका.

PM मोदी को धमकी देकर बटोरी थी सुर्ख‍ियां, अब पाकिस्तान छोड़ना चाहती है सिंगर

धमकी भरे फोन कॉल पर KRK का जवाब- वक्त आया तो 10 को साथ लेकर जाऊंगा

फैन्स अभी भी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी के मिर्जापुर की इस कहानी में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल संग अन्य एक्टर्स ने काम किया था. ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज अमेजन प्राइम के सबसे हिट शोज में से एक है.

Advertisement
Advertisement