फीमेल फैन्स के बीच बेहद लोकप्रिय सिद्धार्थ मल्होत्रा आजकल एक खास फीमेल के साथ देखे जा रहे हैं. बॉलीवुड के खबरचियों की मानें तो सिद्धार्थ फिल्म 'पुरानी जीन्स' की एक्ट्रेस इजाबेल लीटे के साथ काफी वक्त बिताते देखे जा रहे हैं.
सिद्धार्थ और इजाबेल का ये याराना कोई नया नहीं है. कुछ महीने पहले मार्च में भी दोनों को साथ डिनर करते देखा गया था. इन तस्वीरों के सामने आते ही बॉलीवुड के गलियारे में दोनो की स्पेशल कैमेस्ट्री के किस्से उड़ने लगे थे. हाल ही में 'एक विलेन' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सिद्धार्थ से जब अंग्रेजी अखबार डीएनए ने इस बारे में पूछा तो उनका जवाब वहीं था जो अक्सर फिल्म सितारों का होता है, 'ये मेरी पर्सनल लाइफ है और मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा.' सिद्धार्थ इस वक्त अक्षय कुमार के साथ 'ब्रदर्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हॉलीवुड की 'वॉरियर' फिल्म की रीमेक के तौर पर बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ एक बॉक्सर का किरदार अदा करेंगे. इस रोल के लिए सिद्धार्थ ने अपना वजन बढ़ाया है.
फिल्म 'हंसी तो फंसी' के दौरान ही सिद्धार्थ ने बॉक्सर जैसी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. अब इस बॉक्सर किसके लव पंच से घायल है इसका पता तो बॉलीवुड की गॉसिपबाज निकाल ही लेंगे. इजाबेल इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थी. जब तक कोई पक्की खबर नहीं आ जाती सिद्धार्थ की दीवानी लड़कियां 'उम्मीद से' रह सकती हैं.