सिद्धांत चतुर्वेदी ने गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका निभाई है. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने हाथों से लेटर लिखकर उनके काम की प्रशंसा की. सिद्धांत ने बताया कि गली बॉय के लिए उन्हें सबसे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट दीपिका पादुकोण ने दी है. सिद्धांत ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि जब दीपिका ने मुझे देखा तो कहा कि यह एक बॉय है. यह बहुत ही क्यूट है. सिद्धांत ने आगे बताया कि लोग मुझे लेकर सोचते थे कि मैं उम्र में काफी बड़ा हूं. लेकिन जब उन्होंने मुझे देखा तो उनकी सोच बदल गई. कुछ तो मुझे रियल का रैपर समझ लिया था.
इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत से जब पूछा गया कि उनकी लाइफ में कोई एमसी शेर है तो उन्होंने जवाब दिया- मेरी लाइफ में कई सारे एमसी शेर है. मेरे पिता एमसी शेर है. इस लिस्ट में रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर भी शामिल है और जोया अख्तर मेरी शेरनी है. रणवीर सिंह भी मेरे सबसे बड़े एमसी शेर है. फिल्म गली बॉय 100 करोड़ के क्लब शामिल हो चुकी है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह के मेंटर का रोल निभाया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुलासा किया था कि उन्हें यह गली बॉय कैसे मिली. उन्होंने बताया था- ''मैं ' तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाने पर डांस कर रहा था. इस दौरान जोया ने मुझे पहली बार देखा. इसके बाद दिल धड़कने दो फिल्म का गाना 'गलन गुड़िया' प्ले हुआ तो मैंने उनके (जोया) के साथ खूब डांस किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कौन हो? मैं चाहती हूं कि तुम मेरे इस फिल्म के लिए ऑडिशन दो और मैंने हां कर दिया. इस तरह मुझे यह फिल्म मिली. फिल्म में सिद्धांत ने एमसी शेर का किरदार निभाया है.