बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी पुराना है. इस वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी और सुशांत सिंह राजपूत स्टेज पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. फ्रेश फेस 2012 के इस वीडियो में दोनों कटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सिद्धांत और सुशांत का डांस तो देखने वाला है ही लेकिन उससे भी ज्यादा देखने वाला है वो मैसेज जो सिद्धांत ने लिखा है.
सिद्धांत ने इस वीडियो में उस वक्त की कहानी लिखी है जब ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया. "कॉलेज में था. बी.कॉम के साथ साथ आमतौर पर किया जाने वाला कॉम्बो यानि सीए कर रहा था. एक नेशनल टैलेंट हंट में पार्ट लिया. जीता मैं, नाचे हम दोनों. मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ... रॉकेट हो गया था. उस रात सोए नहीं मैं और मेरा परिवार."
View this post on Instagram
सिद्धांत ने लिखा, "यानि मोहित कुछ भी करते तो उनका वो महादेव वाला औरा पब्लिक के दिमाग में बना रहता. ये बात मोहित खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं. सीए छोड़ो बेटा. हीरो बनते हैं. परमिशन मिल गई. मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत. आजकल भी नींद नहीं आती. ये वीडियो हजार बार देखा है. सोचा शेयर करूं या नहीं. फिर सोचा दोनों भाई तोड़ के नाचे हैं. शेयर करना तो बनता है गुरू."
आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीडियो, देखें लिस्ट
पाकिस्तानी गाने की धुन चुराकर बना सड़क 2 का गाना, संगीतकार का दावा
अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
सिद्धांत चतुर्वेदी के इस इमोशनल मैसेज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि तकरीबन 2 महीने होने जा रहे हैं लेकिन अब तक सुशांत की मौत की गुत्थी एक रहस्य ही बनी हुई है. लोगों को अब तक नहीं पता कि क्या सुशांत ने वाकई सुसाइड किया था या उनकी हत्या की गई है. ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब जांच एजेंसियां अब तक तलाश रही हैं.