वेबसीरीज इनसाइड एज के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए चीजें काफी तेजी से बदली हैं. वे अपनी इस वेबसीरीज के बाद बॉलीवुड की प्रभावशाली डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ नजर आए और इसके बाद से दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी अदाकाराओं के साथ फिल्में में अहम रोल हासिल कर चुके हैं. सिद्धांत ने पिछले कुछ समय में तेजी से बॉलीवुड में ग्रो किया है और उन्होंने हाल ही में अपने बीते दौर को याद किया है.
सिद्धांत ने साल 2012 के अपने कुछ थ्रो बैक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए. बता दें कि उन्होंने साल 2012 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल जीता था और उन्होंने इसी इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में शायराना अंदाज में लिखा था - 'सर पे फूलों का गुलदस्तां और दोस्तों के बीच खुद को स्टार समझता मैं. पागल लड़का...' सिद्धांत ने इसके अलावा अपनी विनिंग मोमेंट की क्लिप भी शेयर की जिसमें वे जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Starry-eyed boi. #Throwback #FirstWin #BombayTimes #FreshFace2012
कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सिद्धांत
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत के पास शकुन बत्रा का एक प्रोजेक्ट है. इस रिलेशनशिप ड्रामा में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इसके अलावा सिद्धांत कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे. इस बिग बजट का फिल्म का जॉनर हॉरर-कॉमेडी है. ये अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के अलावा उनके पास दोस्ताना 2 प्रोजेक्ट भी है. इसमें कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को पहले ही कास्ट कर लिया गया है. ये फिल्म भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.