scorecardresearch
 

कुछ ऐसे दिखते थे गली बॉय के एमसी शेर, सिद्धांत ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

सिद्धांत ने साल 2012 के अपने कुछ थ्रो बैक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए. बता दें कि उन्होंने साल 2012 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल जीता था और उन्होंने इसी इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी, जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत सोर्स इंस्टाग्राम
सिद्धांत चतुर्वेदी, जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

वेबसीरीज इनसाइड एज के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए चीजें काफी तेजी से बदली हैं. वे अपनी इस वेबसीरीज के बाद बॉलीवुड की प्रभावशाली डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ नजर आए और इसके बाद से दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी अदाकाराओं के साथ फिल्में में अहम रोल हासिल कर चुके हैं. सिद्धांत ने पिछले कुछ समय में तेजी से बॉलीवुड में ग्रो किया है और उन्होंने हाल ही में अपने बीते दौर को याद किया है.

सिद्धांत ने साल 2012 के अपने कुछ थ्रो बैक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए. बता दें कि उन्होंने साल 2012 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस टाइटल जीता था और उन्होंने इसी इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में शायराना अंदाज में लिखा था - 'सर पे फूलों का गुलदस्तां और दोस्तों के बीच खुद को स्टार समझता मैं. पागल लड़का...'  सिद्धांत ने इसके अलावा अपनी विनिंग मोमेंट की क्लिप भी शेयर की जिसमें वे जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sar pe phoolon ka Guldasta aur Doston ke beech khud ko “Star” samjhta. Main ....Pagal Ladka. #PehliJeet #BT #FirstSteps #BombayTimes #CityRound #FreshFace2012

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

View this post on Instagram

Starry-eyed boi. #Throwback #FirstWin #BombayTimes #FreshFace2012

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) on

कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सिद्धांत

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत के पास शकुन बत्रा का एक प्रोजेक्ट है. इस रिलेशनशिप ड्रामा में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इसके अलावा सिद्धांत कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे. इस बिग बजट का फिल्म का जॉनर हॉरर-कॉमेडी है. ये अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के अलावा उनके पास दोस्ताना 2 प्रोजेक्ट भी है. इसमें कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को पहले ही कास्ट कर लिया गया है. ये फिल्म भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

Advertisement
Advertisement