scorecardresearch
 

सिद्धार्थ कारा के आरोप पर अनुराग कश्‍यप का पलटवार

हाल ही में हॉवर्ड युनिवर्सिटी के प्रोफेसर लेखक सिद्धार्थ कारा ने फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप पर कॉपीराइट केस किया था. कॉपीराइट के उल्‍लंझन के साथ-साथ उन्‍होंने अनुराग पर मानहानि का दावा भी ठोका.

Advertisement
X

हाल ही में हॉवर्ड युनिवर्सिटी के प्रोफेसर लेखक सिद्धार्थ कारा ने फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप पर कॉपीराइट केस किया था. कॉपीराइट के उल्‍लंझन के साथ-साथ उन्‍होंने अनुराग पर मानहानि का दावा भी ठोका.

Advertisement

कारा का कहना है कि फिल्‍म 'सोल्‍ड' की कहानी और कई पहलू उनकी पुस्‍तक 'सेक्‍स ट्रैफिकिंग: इनसाइड द बिजनेस ऑफ मॉर्डन सलेवरी' से चुराए गए हैं. लेकिन इस दावे को अब अनुराग ने करारा जवाब दिया है.कारा ने कहा था कि अनुराग ने उनकी कहानी पढ़ने के बाद अपनी शूटिंग टीम को लोकेशन ढूंढने का काम सौंपा था. लेकिन फिल्‍म निर्देशक अनुराग का कहना है कि वह किसी गलत‍फेमी का शिकार हैं. जब मैं खुद किसी की कहानी नहीं चुराता तो किसी और को चुराने के लिए क्‍यों दूंगा?

कारा ने इस केस में फिल्‍म के निर्माता गुनीत मोंगा, अभिनेत्री नंदिता दास, निर्देशक जैफेरी डी ब्राउन और निर्माता जेन चार्ल्‍स का नाम भी उछाला है. फिल्‍म क‍ी कहानी मानव तस्‍करी पर आधारित है, और इसका काफी भाग कोलकत्‍ता में शूट हुआ है.

Advertisement

अनुराग कश्यप के लिए 'एल्विन कालीचरण' बनेंगे शाहरुख खान!

अनुराग कश्‍यप ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि डॉक्‍टर कारा ने अपना जीवन में सिर्फ एक ही चीज लिखी है और उन्‍हें लगता है कि मानव तस्‍करी जैसे संवेदनशील विषय पर उनके अलावा कोई काम कर ही नहीं सकता'. फिलहाल ये केस दिल्‍ली हाई कोर्ट में चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement