सिद्धार्थ मल्होत्रा ना केवल अपनी एक फिल्म के जरिए चर्चा में हैं बल्कि ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज के दौर में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म में करगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को रुपहले पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम शेरशाह है और हाल ही में फिल्म से जुड़ी यूनिट ने करगिल में शूट के बाद अपने सारे कचरे को साफ किया.
एक स्थानीय न्यूज संस्था लद्दाख टाइम्स ने सिद्धार्थ और शेरशाह की टीम की सफाई कार्य की प्रशंसा की थी. गौरतलब है कि लद्दाख और करगिल जैसी जगहों में पर्यटकों द्वारा फैलाए गए कचरे के चलते इस खूबसूरत जगह को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है यही कारण है कि फिल्म की टीम ने शूट के बाद इस जगह की सफाई के काम को अंजाम दिया. लद्दाख टाइम्स के ट्वीट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, हमेशा कोशिश की है कि हमारी वजह से पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे. मैं पृथ्वी मां की बेहद इज्जत करता हूं.
गौरतलब है कि कैप्टन विक्रम बत्रा महज 24 साल की उम्र में करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. ये युद्ध साल 1999 में लड़ा गया था. विक्रम बत्रा को शहादत के बाद परमवीर चक्र से नवाजा गया था. सिद्धार्थ इस फिल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे. वे विक्रम बत्रा के साथ ही साथ उनके जुड़वां भाई विशाल बत्रा के रोल में भी दिखाई देंगे. इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि विक्रम बत्रा की फैमिली चाहती थीं कि वे इस फिल्म में विक्रम का रोल निभाएं.These are recent pictures of our shoot location post shoot here in #Kargil .Have always made sure that because of us the environment doesn't get polluted. Mother earth is equally precious to me 😊 ✌️ #Respect #MotherNature https://t.co/2AhaklRigh
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 3, 2019
What weekends look like while you are shooting in the remote areas! In between shots for #Shershaah 🏏 🤠#ShootLife pic.twitter.com/vECvgSJF5Q
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 18, 2019
उन्होंने कहा था कि ये शब्बीर बॉक्सवाला के सहारे मुमकिन हो पाया था. वे इस फिल्म के ओरिजिनल प्रोड्यूसर हैं और उनके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने ही शब्बीर को इस फिल्म के राइट्स दिए थे. सिद्धार्थ ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का चाहे जो भी हाल हो लेकिन वे उम्मीद करते हैं कि कैप्टन विक्रम बत्रा की फैमिली को ये फिल्म पसंद आए. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरे ऊपर इस फिल्म को लेकर काफी जिम्मेदारियां हैं और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से इतर बात की जाए तो मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि जब वे इस फिल्म को देखें तो बेहद खुश हों और प्राउड महसूस करें.