बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'एक विलेन' पर दर्शकों से सीधे मिलकर उनकी प्रतिक्रिया जानने के इच्छुक दिखते हैं. इस क्रम में वह यहां सिनेमाहॉल का दौरा कर रहे हैं. 26 जून को रिलीज हुई फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी हैं.
सिद्धार्थ का निष्पक्ष प्रतिक्रिया जुटाने का इरादा है और उन्हें यह अनुभव पसंद आ रहा है.
उन्होंने कहा, "मैं दर्शकों की सीधी प्रतिक्रिया देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहा हूं। यह अच्छा था और एक तरह का अनुभव है."
सिद्धार्थ 'एक विलेन' की रिलीज से पूर्व घबराए हुए थे, क्योंकि इस फिल्म में वह उस प्रेमी की तरह नहीं दिखते, जिसे देखने की दर्शकों को आदत हो गई है. वह इसमें खूब मारधाड़ और स्टंट करते दिख रहे है.