scorecardresearch
 

तारा सुतारिया या कियारा आडवाणी, किसे डेट कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा? एक्टर ने दिया ये जवाब

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने अफेयर के चलते भी सुर्खियों में हैं. सिद्धार्थ का कियारा आडवाणी के साथ नाम जुड़ चुका है. इसके अलावा तारा सुतारिया के साथ भी उनके अफेयर को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने इस पर बात की है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत और तारा सुतारिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा
रकुल प्रीत और तारा सुतारिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हालांकि सिद्धार्थ अपने अफेयर के चलते भी कुछ समय से सुर्खियों में चल रहे हैं. सिद्धार्थ का कियारा आडवाणी के साथ नाम जुड़ चुका है. इसके अलावा तारा सुतारिया के साथ भी उनके अफेयर की अफवाहें उड़ती रही हैं. तारा और सिद्धार्थ विक्रम बत्रा की बायोपिक में साथ काम कर रहे हैं.  

हालांकि मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों पर जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट किया. सिद्धार्थ ने कहा, "ये जबरिया यानि जबरदस्ती की अफवाहें हैं, जबरिया लिंक अप है और कोई भी चीज़ जो जबरिया की जाए, वो अच्छी नहीं होती है."

सिद्धार्थ ने आलिया को डेट किया था, मगर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. आलिया और सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर में साथ डेब्यू किया था. आलिया फिलहाल ब्रह्रास्त्र के को-स्टार रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं.  दोनों सितारे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र के सेट पर करीब आए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

This monsoon khadke glassy is back! Get ready for a zabardast track🕺 #GlassyOutTomorrow #JabariyaJodi @parineetichopra @ektaravikapoor @shobha9168 @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @instaprashant @anugaur10 @tanishk_bagchi @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @yyhsofficial @KarmaMediaEnt #JabariyaJodiOn2ndAug

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी के ट्रेलर को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है और सिद्धार्थ के बिहारी एक्सेंट की लोग तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में सिद्धार्थ ने इस फिल्म के ट्रेलर पर बात की थी. एक्टर ने कहा था कि अभी तक मैं ट्रेलर को मिले रिएक्शन्स से काफी खुश हूं. मैं अभय सिंह के कैरेक्टर को लेकर, उसके लहजे को लेकर उत्साहित हूं. मेरे लिए ये एकदम नया अनुभव था और लोगों ने मुझे अब तक इस अवतार में नहीं देखा है.सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड भूमिका में होंगी.

Advertisement
Advertisement