बिग बॉस 13 काफी हिट हुआ है और दर्शकों में कंटेस्टेंट को लेकर अभी तक चर्चा हो रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना रिलीज हुआ है. दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद भी आ रही है. यूट्यूब पर गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले स्थान पर है. दोनों की केमिस्ट्री देखने के बाद अब दर्शक आगे अन्य कंटेस्टेंट को भी साथ देखना चाहते हैं.
अब फैन्स के बीच चर्चा है कि शहनाज गिल के बाद सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा शर्मा के साथ नजर आएंगे. ये चर्चा दोनों के एक पोस्ट से शुरू हुई है. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों ने एक जैसा कैप्शन लिखा है. दोनों के इस कैप्शन की काफी चर्चा भी हो रही है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने रेड शेड स्वैटर में एक तस्वीर शेयर की है. ये एक्टर का फोटोशूट है और इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा- Look into my eyes, what do you see? दूसरी तरफ अपने ब्यूटी लुक के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाली माहिरा शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. माहिरा शर्मा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Look into my eyes.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जब दिशा के बैक पर थेरेपी लेने से पड़े निशान, जानें वायरल वीडियो का सच
शर्लिन चोपड़ा ने दिए टिप्स, घर पर कैसे करें वर्कआउट, वीडियो वायरल
अब दोनों की तस्वीरों के कैप्शन एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं तो फैन्स इसकी चर्चा कर रहे हैं. फैन्स को पूरी उम्मीद है कि पारस और माहिरा शर्मा का एक नया गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने में दोनों नजर आएंगे. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कि शहनाज गिल को काफी बुरा लगेगा.