scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया रश्मि देसाई को कमीनी, फैंस भड़के

शहनाज रश्मि के बिहेवियर से खफा नजर आई क्योंकि रश्मि ने शहनाज को अधपकी रोटी खिलाई थी. जब शहनाज ने ये बात शुक्ला को बताई तो उन्होंने कहा कि 'बहुत कमीनी है वो'

Advertisement
X
बिग बॉस 13 का एक दृश्य
बिग बॉस 13 का एक दृश्य

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला काफी चर्चा में चल रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले उन्होंने माहिरा शर्मा के चेहरे को जूते के साथ तुलना की थी और अब रश्मि देसाई को कमीनी कहने के बाद वे फिर चर्चा में हैं. दरअसल बिग बॉस हाउस में 15वें दिन सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, शहनाज गिल आपस में बात कर रहे थे. इस दौरान शहनाज रश्मि के बिहेवियर से खफा नजर आई क्योंकि रश्मि ने शहनाज को अधपकी रोटी खिलाई थी. जब शहनाज ने ये बात शुक्ला को बताई तो उन्होंने कहा कि 'बहुत कमीनी है वो.'

सिद्धार्थ बोले, रश्मि बनाती है आंसुओ को हथियार

सिद्धार्थ इसके बाद अबु मलिक को ये कहते हुए भी नजर आए कि रश्मि अपने आंसुओं को अपना हथियार बनाती है क्योंकि रश्मि अबु के सामने रोते हुए दिखाई दी थीं क्योंकि उन्होंने लगातार तीसरे हफ्ते रश्मि को नॉमिनेट किया था. उन्होंने कहा कि रश्मि उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल कर रही थी ताकि वे उन्हें भविष्य में नॉमिनेट ना करें. कई फैंस ने सिद्धार्थ की इसलिए भी आलोचना की क्योंकि सिद्धार्थ ने उनके इमोशन्स का मजाक उठाया था.

Advertisement
   

सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की. एक ट्वीटर यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमारे जेंटलमैन सिद्धार्थ शुक्ला ने गर्ल्स के लिए अपनी रिस्पेक्ट को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. उन्होंने रश्मि को बहुत इज्जत से कमीनी है कहा है. वे बहुत ही ग्रेट आदमी है. वही रश्मि देसाई के एक और फैन ने कहा कि सलमान खान को सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.  

Advertisement
Advertisement