एकता कपूर की पॉपुलर वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 में अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते हैं. जी हां, सूत्रों की मानें तो एकता कपूर की इस वेब सीरीज के सीजन 3 में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को काम करने का मौका मिला है. इस वेब सीरीज के लीड रोल में सिड नजर आने वाले हैं.
एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले के दोनों पार्ट्स में लीड रोल में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी नजर आए थे. इस बार सिद्धार्थ शुक्ला को मौका देकर एकता ने इस सीरीज के फैंस को दिया है 440 वाट का झटका दे दिया है.
हीरो बनने के लिए तैयार हैं सिद्धार्थ
सूत्र के मुताबिक, "एकता उस अभिनेता को इस सीरीज में कास्ट करना चाहती थी, जो स्टोरी की साथ इंसाफ कर सके और ऑडियंस को अपील कर सके, जैसे पहले दोनों भागों में विक्रांत और हरलीन ने दर्शकों को आकर्षित किया. बहुत सारे नाम पहले इस किरदार के लिए सोचे गए लेकिन बहुत सोच विचार के बाद आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला को रोल के लिए चुना गया. अब इस सीरीज का हीरो तो मिल गया है लेकिन हीरोइन की तलाश अभी बाकी है."
View this post on Instagram
Will social distancing on a football ground mean scoring goals be easier ....🧐
अब देखना होगा की ऑल्ट बालाजी के इस फेमस शो में सिद्धार्थ के जुड़ने के बाद अब सीजन 3 में क्या कमाल देखने को मिलेगा. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ की सशक्त इमेज का उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है. हीरो के बाद अब सिद्धार्थ के अपोजिट कौन हीरोइन होगी इसका भी खुलासा एकता जल्द करेंगी.