बिग बॉस 13 की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच मनमुटाव चल रहा है. शहनाज के बार-बार फ्लिप करने की आदत से नाराज सिद्धार्थ अब उनसे बात नहीं करना चाहते. फैमिली वीक में सिद्धार्थ को सपोर्ट करने विकास गुप्ता आने वाले हैं. फैंस को उम्मीद है कि विकास, शहनाज-सिद्धार्थ का पैचअप कराएंगे.
शहनाज ने गाया रोमांटिक सॉन्ग
सिडनाज की अनबन के बीच रविवार के एपिसोड में फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की टीम बिग बॉस हाउस में गई थी. यहां वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और रेमो डिसूजा ने जमकर मस्ती की. वरुण-श्रद्धा के सामने शहनाज गिल ने हिंदी सॉन्ग गाया. शहनाज ने इमरान हाशमी और नरगिस फाकरी की फिल्म अजहर का रोमांटिक सॉन्ग 'बोल दो ना जरा' गाया था.
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना की बिग बॉस में एंट्री, असीम से करेंगी प्यार का इजहार?
Iss blindfolded ‘Musical Chairs’ ka winner hoga kaun? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/D3sgnULPpP
— COLORS (@ColorsTV) January 26, 2020
वरुण-श्रद्धा शहनाज की सिंगिंग से काफी इंप्रेस दिखे. जब शहनाज ये सॉन्ग गा रही थी सिद्धार्थ चुपचाप बैठे थे. कैमरे की नजर भी सिद्धार्थ पर टिकी थीं. लेकिन जैसे ही शहनाज का गाना खत्म हुआ एक एपिक मोमेंट देखने को मिला. कुछ ऐसा हुआ कि घरवालों समेत वरुण-श्रद्धा की हंसी ने थमने का नाम नहीं लिया.
‘Illegal Weapon 2.0’ par ghar mein entry maari hai @Varun_dvn aur @ShraddhaKapoor ne! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/ZnsfXYXYun
— COLORS (@ColorsTV) January 26, 2020
Bigg Boss को बायस्ड मानते हैं विशाल आदित्य सिंह भाई, शो के लिए कही ये बात
शहनाज के गाने पर एपिक था सिद्धार्थ का रिएक्शन
दरअसल, सिद्धार्थ जिस कुर्सी पर बैठे थे उसका ऊपरी हिस्सा टूट गया था. जैसे ही कुर्सी टूटी सिद्धार्थ उसका ऊपरी हिस्सा पकड़े खड़े हो गए. सिद्धार्थ के बगल में पारस छाबड़ा बैठे थे. ये नजारा देख पारस शॉक्ड रह गए थे. बाद में वरुण धवन ने सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए कहा कि ये शहनाज गिल की कुर्सी तोड़ परफॉर्मेंस थी. इसके बाद वहां मौजूद सभी घरवाले हंसने लगे.