शाहरुख खान और सलमान खान के झगड़े के बारे में सुन-सुनकर लोग पक चुके थे. ऐसे में रनवीर सिंह और अर्जुन कपूर की लड़ाई मूड फ्रेशनर का काम कर रही थी. बीच में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच टेंशन की भी खबर आई. लेकिन दोनों एक्टर्स ने इसे अफावाह बताकर मामला ठंडा कर दिया. अब इस लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री है 'आशिकी-2' फेम आदित्य रॉय कपूर वर्सेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच मनमुटाव की खबर.
फिल्म 'आशिकी-2' की लीड जोड़ी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के लव अफेयर को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं. दोनों के बारे में कहा जाता रहा है कि यह रील लाइफ जोड़ी, रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रही है. दोनों ने इस 'अनुमान' को गलत बताया है. दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर फिल्म 'एक विलेन' के प्रोमोशन के सिलसिले में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काफी बिजी हैं. कहा जाता है कि श्रद्धा और सिद्धार्थ के बीच काफी अच्छा तालमेल है.
हाल में एक पार्टी में सिद्घार्थ और श्रद्धा साथ-साथ पहुंचे. थोड़ी देर बाद आदित्य ने भी शिरकत की. आदित्य सीधा श्रद्धा कपूर के पास गए और उन्हें ग्रीट किया. लेकिन उन्होंने श्रद्धा के बिलकुल पास खड़े सिद्धार्थ को इग्नोर किया. जैसे को तैसा जवाब देते हुए सिड ने भी आदित्य को नजरअंदाज किया.