scorecardresearch
 

सेना पर बनी फिल्म अय्यारी सेंसर में अटकी, अक्षय को हो सकता है फायदा

नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' सेना की पृष्ठभूमि पर है. ये फिल्म आगामी 9 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है. फिल्म अटकने की पूरी आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
 'अय्यारी'
'अय्यारी'

Advertisement

नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' सेना की पृष्ठभूमि पर है. ये फिल्म आगामी 9 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है. फिल्म अटकने की पूरी आशंका जताई जा रही है.

अय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय पर शंका जताई है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बोर्ड इस फिल्म को पहले आर्मी की हरी झंडी चाहता है. यदि फिल्म में कुछ भी संवेदनशील होता है तो ये आगे परेशानी का सबब बन सकता है. बोर्ड ने निर्देशक नीरज पांडे से इसे आर्मी को दिखाने की बात कही है. अब सेंसर बोर्ड को दोनों की आपसी सह‍मति का इंतजार है.

एक्ट्रेस नीतू की फटकार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मांगी माफी

Advertisement

अय्यारी का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये फिल्म आर्मी में मौजूद करप्शन को उजागर करती है. इस बात से सरकार का रक्षा मंत्रालय चिंता में है. उन्हें डर है कि कहीं इस फिल्म में उन्हें गलत तरह से तो नहीं पेश किया गया. इसीलिए रक्षा मंत्रालय ने यह पेशकश की है कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन देने से पहले यह फिल्म उन्हें दिखाई जाए. अब यदि फिल्म 9 फरवरी तक रिलीज नहीं होती है तो इससे अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को फायदा पहुंच सकता है. फिर उनकी फिल्म के सामने कोई दूसरी फिल्म नहीं होगी.

भोजपुरी बोलने पर टॉयलेट जैसी फीलिंग! नीतू बोलीं-शर्म करो सिद्धार्थ

पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी. लेकिन उस तारीख को 'पद्मावत' और 'पैडमैन' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होनी थीं. इसीलिए इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई.

Advertisement
Advertisement