scorecardresearch
 

कियारा को डेट कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, इंस्टा लाइव से मिला सबूत

लंबे समय ये अटकले लगाई जा रही हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कियारा की तारीफ में सिद्धार्थ पुल बांध रहे हैं तो वहीं कियारा उनका शुक्रिया अदा कर रही हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स के प्यार के चर्चे हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ दुनिया के सामने उस प्यार का इजहार कर देते हैं तो कुछ उसे छिपाकर रखना ही बेहतर समझते हैं. बॉलीवुड का ऐसा ही एक कपल है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जिनको लेकर लंबे समय से ये कहा जा रहा है कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

क्या एक दूसरे को डेट कर रहे सिद्धार्थ-कियारा?

सिद्धार्थ और कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के चलते सुर्खियों में है. उस फिल्म के चलते ही ये खबर सामने आई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस बात पर फिर मुहर लगा दी है कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम लाइव चैट ने जहां उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिला है एक स्पेशल कॉम्पलिमेंट. अब हुआ यूं था कि सिद्धार्थ ने कियारा के इंस्टाग्राम सेशन को ज्वाइन कर लिया था. उन्होंने ऐसा कर उन्हें सरप्राइज देने की कोशिश की. सिद्धार्थ पूरे समय कियारा के उस लाइव सेशन से जुड़े रहे. वो कियारा की तारीफ भी कर रहे थे. वो उन्हें कभी सुंदर बता रहे थे तो कभी अपनी फिल्म मरजावा देखने के लिए कह रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Video: Our #Shershaah @sidmalhotra Commented on @kiaraaliaadvani's IG Live & Our Dimple Replied Him Back during her Instagram Chat Session Today 😍❤️ ________________________________________________________________________________________ PS- Ignore Background noise 🙈 ________________________________________________________________________________________ #Bollywood #BollywoodActor #celebrity #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #Instalove #Instagram #InstaLike #InstaDaily #InstaLove #postoftheday #Love #Shershaah #InstaBollywood #Video #InstaVideo #VideoOfTheDay #Quarantine #socialdistancing #selfquarantine #InstaMood #ChillKaroNaWithKi #InstaComment #JantaCurfew #ChatSession #InstaLive #Live #StayHomeStaySafe #Lockdown #Mumbai #India

A post shared by 🌸 Sidharth Malhotra FC 🌸 (@sidharth.malhotra.fc) on

Bhojpuri Video Song: खेसारी और काजल राघवानी के रोमांटिक गाने ने मचाया धमाल, 112 मिलियन मिले व्यूज

सोनाक्षी को रामायण के सवालों पर मुकेश खन्ना ने किया था ट्रोल, अब दी सफाई

कियारा को पसंद आया सिद्धार्थ का अंदाज

सिद्धार्थ के इस अंदाज से कियारा भी काफी खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने इन तारीफों के लिए सिद्धार्थ को शुक्रिया बोला. वैसे ये पहली बार नहीं जब कियारा और सिद्धार्थ की ये जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई हो. इससे पहले सिद्धार्थ के बर्थडे पर भी कियारा को उनके साथ देखा गया था. इसके अलावा अरमान जैन के रिस्पेशन में भी दोनों की डांस वीडियो वायरल रही थी. तभी से इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि दोनों रिलेशनशिप में है. अभी तक कियारा या सिद्धार्थ ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ का हाल ही में तारा सुतारियां संग मसकली गाना रिलीज हुआ था. उस गाने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वही कियारा ने हाल ही में दो सुपरहिट फिल्में कबीर सिंह और गुड न्यूज में काम किया था.

Advertisement
Advertisement