scorecardresearch
 

फैन का सवाल- कियारा आडवाणी को एक शब्द में बयां कीजिए, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ये जवाब

एक यूजर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि वो कियारा आडवाणी के बारे में क्या सोचते हैं. यूजर का सवाल था- आप कियारा आडवाणी को एक शब्द में बयां कीजिए. इस सवाल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

Advertisement

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्मों की वजह से तो खबरों में बने रहते ही हैं, कुछ समय से एक्टर की लव लाइफ भी सुर्खियां बटोर रहे है. लंबे समय से ऐसी चर्चा हो रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. इन अटकलों के बीच अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा के लिए मजेदार बात बोली है.

कियारा के बारे में ये सोचते हैं सिद्धार्थ

एक यूजर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि वो कियारा आडवाणी के बारे में क्या सोचते हैं. यूजर का सवाल था- आप कियारा आडवाणी को एक शब्द में बयां कीजिए. इस सवाल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है. एक्टर ने जवाब के बहाने कियारा संग अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह का प्रमोशन कर लिया है. यूजर के सवाल पर सिद्धार्थ बोलते हैं- शेरशाह. जी हां, एक्टर ने कियारा आडवाणी को शेरशाह बता दिया है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ ने अपने जवाब से फैंस को इंप्रेस किया हो. इससे पहले भी कियारा आडवाणी के लिए सिद्धार्थ ने मजेदार बयान दिए हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले कियारा के इंस्टाग्राम लाइव पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने उनके सेशन को एक प्यारी चैट बताया था. सिद्धार्थ की इस तारीफ पर कियारा ने भी क्यूट रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था- शुक्रिया सिद्धार्थ, मुझे उम्मीद थी आप पूरी चैट देख रहे होंगे.

सोनू सूद का खुद को हीरो मानने से इंकार, इन्हें बताया रियल लाइफ सुपरहीरो

Exclusive: जल्द शुरू होगी सीरियल कसौटी की शूटिंग, पूजा बनर्जी ने शेयर किया एक्सपीरियंस

क्या एक दूसरे को डेट कर रहे सिद्धार्थ-कियारा?

सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से अटकले लगाई जा रही हैं. लेकिन दोनों सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा और सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह को इसी साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है. लेकिन फिल्म पर भी कोरोना का संकट छाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement